Delhi Crime: दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज दक्षिण पुलिस ने हाल ही में एक बांग्लादेशी महिला नागरिक को अवैध रूप से दिल्ली में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कुलसुम बेगम, जो 23 वर्ष की हैं. पुलिस ने पहचानने और हिरासत में लेने के बाद एफआरआरओ नई दिल्ली को सौंप दिया.
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम जिले की पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों सहित अन्य प्रवासियों के अनधिकृत रहने के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत, विशेष टीमों का गठन किया गया है, जिसमें स्थानीय पुलिस थानों के अधिकारी और विशेष इकाइयां शामिल हैं. इन टीमों का उद्देश्य बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों का पता लगाना और उन्हें हिरासत में लेना है.
ये भी पढ़ें: 27 साल पहले हुई थी भयावह हवाई दुर्घटना, आसमान में टकराए थे दो विमान
पुलिस को वसंत क्षेत्र में एक बांग्लादेशी महिला के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने गहन तलाशी अभियान चलाया और कुलसुम बेगम का पता लगाया. जानकारी के अनुसार, कुलसुम कई वर्षों से दिल्ली में रह रही थी और वह जंगल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से आई थी. कुलसुम बेगम को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसकी गहन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसके अवैध प्रवास की जानकारी सामने आई. इसके बाद पुलिस ने उसे विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ), नई दिल्ली में निर्वासन केंद्र में जमा कर दिया. पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है. डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई से अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.