Delhi News: पश्चिमी जिले के साइबर पुलिस टीम को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है, जिसमें पश्चिमी जिले की सायबर सेल की टीम ने मास्टरमाइंड को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए साइबर ठग की पहचान विष्णु कांत शर्मा 24 निवासी घर आंगन सोसाइटी, मान सरोवर, सांगानेर, जयपुर, राजस्थान, के रूप में हुई है. वह 2018 में पढ़ाई और सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जयपुर आया था. शुरुआत में वह फर्नीचर के व्यवसाय में काम करता था, OLX पर कम कीमत पर खरीदता और ज़्यादा कीमत पर बेचता था.
धोखाधड़ी के कारण हुआ 40 लाख का नुकसान
हालांकि, बाद में वह साइबर अपराध में शामिल हो गया. कमीशन के आधार पर खच्चर बैंक खाते उपलब्ध कराता था और दैनिक USDT की बिक्री और खरीद में शामिल हो जाता था. वह अपने परिचितों से बैंक खाते प्राप्त करता है और उन्हें कमीशन पर आगे आपूर्ति करता है, जिससे उसे USDT में कमीशन मिलता है. पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया और उसे यस सिक्योरिटीज नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा. उसने आगे आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे एक वेबसाइट पर जाने के लिए कहा, जहां उसे निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप IPO निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के कारण उसे 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, शिशु को अखबार में लपेट कर छोड़ा
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इसको लेकर एक मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान, यह पाया गया कि ठगी गई राशि कई बैंक खातों में जमा की गई थी. तकनीकी विवरण और धन के उपयोग के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान की गई और तकनीकी निगरानी की सहायता से जयपुर के सांगानेर में उसके ठिकाने का पता चला. थाना प्रभारी/साइबर पश्चिम निरीक्षक विकास कुमार बुलडक और सहायक पुलिस आयुक्त/ऑपरेशन पश्चिम जिले के समग्र पर्यवेक्षण में उप-निरीक्षक अमित मलिक, हेड कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल भूपेंद्र की एक टीम गठित की गई. जयपुर के सांगानेर में एक सफल छापेमारी की गई और आरोपी विष्णु कांत शर्मा को घर आंगन सोसाइटी, मानसरोवर, सांगानेर, जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने अपनी संलिप्तता मंजूर कर ली है. उसके पास से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं. अन्य संलिप्त व्यक्तियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. पुलिस और आरोपियों की तालाश में छापेमारी कर रही है, जल्द ही उन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!