trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02791554
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: वजीरपुर डिमोलिशन पर भड़की AAP, कहा- BJP अब जहां झुग्गी वहीं मैदान की नीति पर कर रही काम

Demolition Action: वजीरपुर इलाके में झुग्गियों में हुई डिमोलिशन की कार्रवाई को लेकर AAP नेता  सौरभ भारद्वाज, बरारी विधायक संजीव झा और संजय सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने कहा था, जहां झुग्गी वहीं मकान और अब जहां झुग्गी वहां मैदान की नीति पर भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है

Advertisement
Delhi News: वजीरपुर डिमोलिशन पर भड़की AAP, कहा- BJP अब जहां झुग्गी वहीं मैदान की नीति पर कर रही काम
Akanchha Singh|Updated: Jun 07, 2025, 11:51 PM IST
Share

Delhi News: करीब एक हफ्ते पहले वजीरपुर इलाके में रेलवे लाइन के पास झुग्गियों में हुई डिमोलिशन की कार्रवाई में सैकड़ो झुग्गियों को उजाड़ दिया गया था. सैकड़ो परिवार के आशियाने उजड़ गए और लोग बेघर हो गए. आज इन पीड़ितों से मिलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सौरभ भारद्वाज, बरारी विधायक संजीव झा और संजय सिंह पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई AAP झुग्गी वालों के लिए लड़ेगी. इतना ही नहीं दिल्ली में हो रही तोड़फोड़ के मुद्दे को बिहार चुनाव में भी उठाने की बात कही और कहा कि बिहार में चुनाव होने वाले है. बिहार चुनाव में इस मुद्दे को उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी को एक्सपोज करेंगे. भाजपा ने कहा था, जहां झुग्गी वहीं मकान और अब जहां झुग्गी वहां मैदान की नीति पर भारतीय जनता पार्टी कम कर रही है. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कई नेता वजीरपुर में हुई डिमोलिशन में जो लोग बेघर हुए हैं उनसे मिलने पहुंचे हैं. 

संजय सिंह ने लगाए भाजपा पर आरोप
वहीं संजय सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मद्रासी कैंप, महरौली और अन्य क्षेत्रों में सैकड़ों झुग्गियां बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ दी गई हैं. उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि जहां झुग्गी, वहीं मकान’, लेकिन अब भाजपा के बुलडोजर सीधे गरीबों के घरों पर चल रहे हैं. लोगों को विश्वास दिलाया गया था कि उन्हें उसी स्थान पर मकान मिलेंगे, लेकिन अब उन्हें उजाड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई न केवल वादाखिलाफी है, बल्कि सीधे तौर पर गरीबों के अधिकारों पर हमला है. उन्होंने लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि झुग्गी निवासी संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करें. 

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी सफलता, पति की हत्या में इमराना और उसका भाई गिरफ्तार

सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी झुग्गीवासियों को पूरी कानूनी सहायता देगी और यह लड़ाई सिर्फ अदालतों में नहीं, बल्कि संसद से लेकर सड़क तक लड़ी जाएगी. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि हमारे सांसद संजय सिंह संसद में इस मुद्दे को मजबूती से उठाएंगे. आज झुग्गी में रहने वाला हर व्यक्ति भाजपा की सच्चाई को समझ चुका है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा एक ओर बिहार जैसे राज्यों में वोट मांगती है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में रह रहे बिहार के लोगों को उजाड़ती है.

Input- Anuj Tomar

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}