Fire News: राजधानी दिल्ली के डीएलएफ मोती नगर इलाके में एक बैंक्वेट हॉल में सोमवार शाम को भीषण आग लगने की घटना सामने आई. यहां आग इतनी भयंकर थी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दमकलकर्मीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. DFS ने कहा कि आग पर काबू पाने और कूलिंग ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी.
रात करीब 8 बजकर 47 मिनट पर लगी आग
अधिकारियों ने बताया कि आग रात करीब 08.47 बजे लगी, जिसे बाद में रात में काबू कर लिया गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को रात करीब 8:47 बजे एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना मिली. आग मध्यम श्रेणी की थी. आग अभी पूरी तरह से नियंत्रण में है.
#WATCH | Delhi | A massive fire broke out in a banquet hall in the Motinagar area at around 8.47 pm. A total of 18 fire tenders are at the spot. Further details awaited: Delhi Fire Service
(Video Source: Delhi Police) pic.twitter.com/N2Ps3DrJB8
— ANI (@ANI) June 23, 2025
ये भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पताल में महिला पेशेंट के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, ऐसी संभावना है कि एक व्यक्ति अभी भी फंसा हुआ है, इसलिए बचाव अभियान जारी है. इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है और दो लोग अंदर फंसे हुए हैं. आग पर काबू पाने के लिए 24 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया. यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी व्यक्ति फंसा न रहे, बचाव कार्य जारी है तथा अग्निशमन विभाग के कर्मचारी परिसर की गहन तलाशी ले रहे हैं.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!