Delhi Cabinet Meeting: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को 10वीं कैबिनेट की मीटिंग आयोजित की गई. इस बैठक में जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक का मुख्य उद्देश्य राजधानी के विकास, प्रशासनिक दक्षता और जनकल्याण पर ध्यान केंद्रित करना था.
बैठक में शिक्षा व्यवस्था को आमूलचूल बदलने का निर्णय लिया गया. मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पिछले सरकार के शिक्षा नीति पर कई बार सवाल उठाए गए थे. अब रेखा गुप्ता की सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव लाने का निर्णय लिया है.
सरकार ने सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाने के लिए 18966 स्मार्ट ब्लैक बोर्ड लगाने का बजट पास किया है. यह कार्य पांच चरणों में पूरा किया जाएगा. 75 सीएम श्री स्कूलों में 2446 स्मार्ट ब्लैक बोर्ड लगाए जाएंगे.
इन स्मार्ट ब्लैक बोर्ड का संचालन करने के लिए शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. सरकार ने इस बदलाव के लिए 900 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है. दिल्ली में 37778 क्लासरूम में से केवल 799 स्मार्ट क्लासरूम थे, जो सीएसआर फंड से स्थापित किए गए थे. अब सरकार ने 9वीं से 12वीं तक 18966 क्लासरूम में स्मार्ट ब्लैक बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: 'BJP कोर्ट जाने का ड्रामा बंद कर लोगों के हित में पुरानी गाड़ियों को बचाने का लॉ लाए'
मंत्री आशीष सूद ने पूर्व सरकार पर शिक्षा के नाम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने शिक्षा के नाम पर घोटाले किए हैं और जो भी इस भ्रष्टाचार में शामिल रहा है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. आशीष सूद ने कहा कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से स्मार्ट ब्लैक बोर्ड पर पूरी टेक्स्टबुक उपलब्ध कराई जा सकती है. इससे छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. आने वाले समय में 'सीएम श्री स्कूलों' में सरकार बड़ी पहल करने वाली है. इन स्कूलों की शुरुआत जल्द ही की जाएगी, और यह मॉडल स्कूल बनेंगे.
शिक्षा बजट में कटौती के आरोपों पर आशीष सूद ने कहा कि हम पर आरोप लगाया गया कि शिक्षा का बजट कम कर दिया गया है. लेकिन सच्चाई यह है कि उसी पैसे से हम 18,000 नए क्लासरूम तैयार कर रहे हैं.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!