Delhi News: दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने 24 से 30 जून तक दिल्ली की सड़कों पर गड्ढों को भरने के लिए एक विशेष अभियान की घोषणा की है. पिछले चार महीनों से सरकार ने सड़कें सुधारने का काम किया है, लेकिन मानसून के आगमन से पहले सभी गड्ढों को भरने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यह कार्य एक दिन में पूरा किया जाएगा.
प्रवेश वर्मा ने बताया कि 3400 गड्ढों की पहचान की गई है. जनता की शिकायतों के आधार पर इंजीनियरों ने सर्वेक्षण किया. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी गड्ढे भरने के बाद उनकी पहले और बाद की तस्वीरें भी साझा की जाएंगी.
मंत्री ने कहा कि यह अभियान दिल्ली में एक बड़ा काम करने जा रहा है. चार महीने से सड़कों को गड्ढे मुक्त करने की चिंता की जा रही है. इस बार एक साथ 3400 गड्ढे भरे जाएंगे, जिससे एक रिकॉर्ड स्थापित करने की कोशिश की जाएगी.
प्रवेश वर्मा ने बताया कि हर गड्ढे को जियो टैगिंग किया गया है. यह सुनिश्चित करेगा कि कार्य की प्रगति को रियल टाइम में ट्रैक किया जा सके. पीडब्ल्यूडी की वेबसाइट पर सभी जानकारी अपलोड की जाएगी. इस अभियान में 1000 से अधिक कर्मचारी जुटेंगे. सभी सड़कों को जोन में बांटा गया है, जिससे कार्य को सुचारू रूप से किया जा सके. इसके बाद गुणवत्ता की जांच के लिए सर्वेक्षण भी किया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में सबसे ज्यादा गड्ढे हैं. 1400 किलोमीटर सड़कें पीडब्ल्यूडी के अधीन आती हैं और इस अभियान का लक्ष्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में गड्ढों को भरना है.
मानसून से पहले यह कार्य करना जरूरी है. सभी शिकायतों का समाधान किया जाएगा और गड्ढों को भरने का अभियान सुबह से लेकर शाम तक चलेगा. इसके साथ ही, दिल्ली में नालों की सफाई का कार्य भी जारी है.
ये भी पढ़ें: Delhi: व्यापारियों को सरकार ने दी राहत, दिल्ली पुलिस अब नहीं जारी करेगी लाइसेंस
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!