trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02845261
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: मनजिंदर सिंह सिरसा ने कसा तंज, लालू के बाद केजरीवाल बनेंगे सबसे ज्यादा जेल जाने वाले पूर्व सीएम

Delhi: दिल्ली सरकार में मंत्री और BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के बाद अरविंद केजरीवाल ऐसे पूर्व मुख्यमंत्री होंगे, जो सबसे ज्यादा समय जेल में बिताएंगे.

Advertisement
Delhi News: मनजिंदर सिंह सिरसा ने कसा तंज, लालू के बाद केजरीवाल बनेंगे सबसे ज्यादा जेल जाने वाले पूर्व सीएम
Akanchha Singh|Updated: Jul 18, 2025, 01:46 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री और BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की सरकार ने शिक्षा, बिजली और अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है.  शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सिरसा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के बाद अरविंद केजरीवाल ऐसे पूर्व मुख्यमंत्री होंगे, जो सबसे ज्यादा समय जेल में बिताएंगे. AAP ने खुद को ईमानदारी का प्रतीक बताया, लेकिन असलियत में हर विभाग में घोटाले किए गए हैं.

भ्रष्टाचार के आरोप
सिरसा ने दावा किया कि ED की जांच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं और इन मामलों का ट्रायल इतने जटिल हैं कि अगले 10 साल में भी मुकदमे पूरे नहीं हो पाएंगे. उन्होंने स्कूल निर्माण, बिजली सब्सिडी और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं.  केवल दिल्ली ही नहीं, सिरसा ने पंजाब सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP ने पंजाब को लूट का अड्डा बना दिया है. वहां निर्दोष लोगों की हत्याएं हो रही हैं, कारोबारियों से वसूली की जा रही है और फिर हत्यारों का एनकाउंटर दिखा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सिरसा ने इन सभी मामलों में CBI जांच की मांग की और चेतावनी दी कि जैसे दिल्ली में जवाबदेही तय हो रही है, पंजाब में भी नेताओं को जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें- इंद्रलोक के स्कूल में डूबकर सिक्योरिटी गार्ड की मौत, पानी की टंकी से मिला शव

वन महोत्सव में शामिल हुए नेता
इस मौके पर सिरसा ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पीबीजी मैदान में आयोजित ‘वन महोत्सव’ में भाग लिय.। दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र उपाध्याय और एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने भी इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}