trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02856634
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली की गलियों में दौड़ेंगी स्मार्ट देवी बसें, 600 नए स्टॉप्स भी होंगे शामिल

Delhi Government: दिल्ली सरकार ने लास्ट माइल कनेक्टविटी को बेहतर करने के लिए 9 मीटर लंबी देवी बसों को 146 नए रूटों पर चलाने की प्लानिंग की है. IIT दिल्ली की सिफारिश पर इन नए रास्तों पर 600 से ज्यादा नए बस स्टॉप भी बनाए जाएंगे.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली की गलियों में दौड़ेंगी स्मार्ट देवी बसें, 600 नए स्टॉप्स भी होंगे शामिल
Akanchha Singh|Updated: Jul 27, 2025, 06:28 AM IST
Share

Delhi News: दिल्ली सरकार ने लास्ट माइल कनेक्टविटी को बेहतर करने के लिए 9 मीटर लंबी देवी बसों को 146 नए रूटों पर चलाने की प्लानिंग की है. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके से होगी. वर्तमान समय में राजधानी में ईवी इंटरकनेक्टर (देवी) बसों का संचालन DTC 12 मीटर वाली सामान्य बसों वाले रास्ते पर हो रहे हैं, लेकिन देवी बसों में जितनी उम्मीद है उसके मुताबिक यात्रियों की संख्या कम है. यही कारण ह कि इन बसों को छाटे रास्तों पर चलाने की योजना चल रही है. DTC का देवी बसों को सड़कों पर लाने का सीधा मकसद बेहतर लास्ट माइल कनेक्टविटी देना था.  अंदरूनी सड़कों, कॉलोनी से होकर ये बसें डीटीसी के लंबे मार्गों वाली बसों, मेट्रो, नमो भारत के स्टेशनों से कनेक्ट करेंगी. 

राजधानी में 146 नए बस मार्ग चिह्नित
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और IIT दिल्ली के सहयोग से राजधानी में 146 नए बस मार्ग चिह्नित किए गए हैं. ये रूट खासकर उन क्षेत्रों को जोड़ने के लिए तैयार किए गए हैं, जहां अब तक सामान्य 12 मीटर लंबी बसें नहीं पहुंच पाती थीं. इन सभी नए रास्तों की लंबाई लगभग 10 से 15 किलोमीटर के बीच रखी गई है और इन्हें मेट्रो स्टेशनों से जोड़ा गया है, जिससे यात्रियों को मेट्रो तक आसानी से पहुंचा जा सके. पूर्वी दिल्ली में 18 नए रूट प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें से यमुना विहार से पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत की जाएगी.

ये भी पढ़ें- नायब सरकार की नीति से आबकारी राजस्व में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, 13.25% की वृद्धि दर्ज

600 से अधिक बस स्टॉप्स की योजना
IIT दिल्ली की सिफारिश पर इन नए रास्तों पर 600 से ज्यादा नए बस स्टॉप भी बनाए जाएंगे. ये स्टॉप पारंपरिक रूप से बने स्टॉप्स से थोड़े अलग होंगे. इनमें आधुनिक डिजिटल पोल लगाए जाएंगे, जिन पर बस नंबरों, उनके रूट और रूट मैप्स की जानकारी प्रदर्शित होगी. इसका उद्देश्य है यात्रियों को रियल टाइम जानकारी देना ताकि वे अपनी यात्रा बेहतर ढंग से प्लान कर सकें. इन नए देवी बस रूट्स के साथ उनके रूट नंबरों में भी बदलाव किया जाएगा. वर्तमान में देवी बसें D से शुरू होने वाले नंबरों पर चलती हैं, लेकिन अब नए नंबर सिस्टम लागू किया जाएगा ताकि बसों की पहचान और दिशा स्पष्ट हो सके. इससे यात्रियों को यह समझने में आसानी होगी कि कोई विशेष बस कहां से कहां जा रही है. यह पूरा प्रोजेक्ट दिल्ली में लास्ट मील कनेक्टिविटी (Last Mile Connectivity) को मजबूत करेगा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को ज्यादा संगठित व यूजर-फ्रेंडली बनाएगा.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}