trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02861119
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Hauslon Ki Udaan: दिल्ली सरकार की योजना पर युवाओं का सवाल- सम्मान पहले भी मिला पर क्या रोजगार मिलेगा?

Delhi Cabinet : कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट ने देश की पहली सरकारी टैलेंट हंट स्कीम को पास किया है. पहला टैलेंट हंट सितंबर में होगा. इस दौरान कला का प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा.  

Advertisement
Hauslon Ki Udaan: दिल्ली सरकार की योजना पर युवाओं का सवाल- सम्मान पहले भी मिला पर क्या रोजगार मिलेगा?
Hauslon Ki Udaan: दिल्ली सरकार की योजना पर युवाओं का सवाल- सम्मान पहले भी मिला पर क्या रोजगार मिलेगा?
Vipul Chaturvedi|Updated: Jul 30, 2025, 02:47 PM IST
Share

Delhi Government Talent Hunt Scheme: कला और संस्कृति के क्षेत्र में छिपे टैलेंट को एक मंच देने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने 'हौसलों की उड़ान' नाम से एक नई योजना की घोषणा कर दी है. यह जानकारी कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि योजना में 50 लाख युवाओं को अपनी कला संस्कृति प्रदर्शन कर सीएम कप जीतने का मौका मिलेगा. 

कपिल मिश्रा ने बताया मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली कैबिनेट ने ऐतिहासिक योजना को पास किया. दिल्ली के युवाओं के सपनों को पंख देने का मजबूत संकल्प है. यह देश की पहली सरकारी टैलेंट हंट स्कीम है, जो सितंबर में शुरू होगी. एक ओर हौसलों की उड़ान योजना को लेकर दिल्ली के युवा उत्साहित हैं. उन्हें अपनी कला और संस्कृति के जरिये भविष्य बनाने की उम्मीद है, लेकिन भविष्य में कला के दम पर उन्हें अपना भविष्य उज्ज्वल करने का मौका मिल पाएगा या नहीं, यह संशय अब भी बना हुआ है.

HTET: रोहतक में 25 हजार अभ्यर्थी देंगे HTET, जैमर के दायरे में रहेंगे एग्जाम सेंटर

युवाओं का कहना है कि टैलेंटेड लेकिन प्लेटफॉर्म मिलने से वंचित युवाओं के लिए यह बहुत बड़ा मौका है. अब हमें अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा. हम वर्षों से मेहनत कर रहे थे, लेकिन उसे कहीं दिखाने का मौका नहीं मिलता था. अब अगर विधानसभा स्तर पर टैलेंट हंट होगा तो हम जरूर हिस्सा लेंगे. कला को बढ़ावा देने की कोशिश सराहनीय है. 'सीएम कप' जैसा सम्मान मिलना हमारे लिए गर्व की बात होगी. पहली बार ऐसा लग रहा है कि सरकार हमारी कला और मेहनत को पहचानने जा रही है. हम पूरी तैयारी के साथ टैलेंट हंट में हिस्सा लेंगे. 

वहीं कुछ युवाओं ने सवाल किया है कि क्या कला को एक मंच देने, CM कप मिलने के बाद हमारे लिए भविष्य में रोजगार का भी कोई प्रावधान होगा या नहीं. क्योंकि जिस तरीके से कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा कला व संस्कृति की प्रदर्शनी करने के बाद सम्मानित करने की बात  कर रहे हैं, उस तरीके से तो हमें पहले कई बार सम्मानित किया जा चुका है. बात सिर्फ टैलेंट के साथ भविष्य बनाने की है. युवाओं ने पूछा- क्या हमारे लिए परमानेंट रोजगार का भी कोई प्रावधान होगा.

 

 

 

 

Read More
{}{}