trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02863175
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली सरकार रोजगार दिलाने के लिए खोलेगी करियर सेंटर, जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ

दिल्ली सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने जा रही है. सरकार ने करियर केंद्र खोलने का निर्णय लिया है, जिससे नियोक्ता और काम की तलाश कर रहे लोगों को एक साथ लाया जाएगा.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली सरकार रोजगार दिलाने के लिए खोलेगी करियर सेंटर, जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ
Deepak Yadav|Updated: Aug 01, 2025, 09:14 AM IST
Share

Delhi government: दिल्ली सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने जा रही है. सरकार ने करियर केंद्र खोलने का निर्णय लिया है, जिससे नियोक्ता और काम की तलाश कर रहे लोगों को एक साथ लाया जाएगा. यह केंद्र उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच होगा, जो अपनी योग्यताओं के अनुसार रोजगार की तलाश कर रहे हैं.

जब तक नए करियर केंद्र खोले नहीं जाते, तब तक रोजगार कार्यालय को करियर केंद्र माना जाएगा. यह निर्णय असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सहायता के लिए किया गया है, जिनकी संख्या दिल्ली में 40 लाख से अधिक है. इन मजदूरों को रोजगार, वेतन और अन्य सुविधाओं के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दिल्ली सरकार का श्रम विभाग असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. नए मसौदे के तहत, नियोक्ताओं को अपने रिक्तियों की जानकारी करियर केंद्र में उपलब्ध करानी होगी. इससे न केवल रोजगार की स्थिति में सुधार होगा, बल्कि मजदूरों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कंपनी का डाटा चोरी कर रहा था पूर्व कर्मचारी, पुलिस ने हिसार से किया गिरफ्तार

सरकार ने दिल्ली सामाजिक सुरक्षा कोष का भी गठन करने का निर्णय लिया है. इस कोष में विभिन्न मामलों में नियोक्ताओं द्वारा लगने वाले जुर्माने की राशि जमा की जाएगी. इसका उपयोग असंगठित क्षेत्र के कामगारों की आर्थिक मदद के लिए किया जाएगा. असंगठित क्षेत्र के कामगारों की समस्याओं को सुनने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड का गठन किया जाएगा. इस बोर्ड में सरकार और श्रम विभाग के अलावा असंगठित क्षेत्र के लोगों को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा. इसमें कामकाजी संगठन और ट्रेड यूनियन के सदस्यों को शामिल किया जाएगा.

दिल्ली में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग ने रोहिणी स्थित सर्वोदय विद्यालय में व्यावसायिक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया. शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इस अवसर पर छात्रों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने बताया कि पिछले शैक्षणिक सत्र में 4.2 लाख से अधिक छात्रों ने सरकारी विद्यालयों में विभिन्न ट्रेड्स में व्यावसायिक शिक्षा का चयन किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कौशल आधारित शिक्षा अब मुख्यधारा की शिक्षा का अभिन्न अंग बन चुकी है. यह दर्शाता है कि अब हुनर के अनुसार सही अवसर, योग्यता और प्रतिभा मिलनी शुरू हो गई है. इस ड्राइव में 30 कंपनियां शामिल हुई थीं, जो छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आई थीं.

Read More
{}{}