trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02808467
Home >>दिल्ली/एनसीआर

यीडा में दिल्ली हाट और ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स जैसी सुविधाएं, लोगों के लिए आने वाला है सुनहरा समय

Yamuna Haat Project: यमुना प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक इस बार सिर्फ विकास की योजनाओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें इंसानी पहलुओं को भी तरजीह दी गई. किसानों के लीजबैक और शिफ्टिंग से जुड़े मुद्दों पर तुरंत फैसला न लेकर प्राधिकरण ने समझदारी से कदम उठाया और इन्हें 27 जून की अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया.

Advertisement
यीडा में दिल्ली हाट और ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स जैसी सुविधाएं, लोगों के लिए आने वाला है सुनहरा समय
यीडा में दिल्ली हाट और ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स जैसी सुविधाएं, लोगों के लिए आने वाला है सुनहरा समय
Zee News Desk|Updated: Jun 20, 2025, 07:09 AM IST
Share

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अब सिर्फ उद्योग नहीं, बल्कि जीवनशैली को भी खूबसूरत बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. हाल ही में हुई 85वीं बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिनसे न सिर्फ यहां रहने वालों को नई सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यह क्षेत्र पर्यटन और संस्कृति के लिए भी एक नई पहचान बनाएगा.

यीडा अब ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स की तर्ज पर एक शानदार गोल्फ कोर्स बनाएगा. सेक्टर 22 एफ में बनेगा और इसे PPP मॉडल पर विकसित किया जाएगा. यही नहीं, दिल्ली हाट की तर्ज पर 'यमुना हाट' भी सेक्टर 23 बी में तैयार की जाएगी. जहां लोग खरीदारी, स्वादिष्ट व्यंजन और घूमने-फिरने का लुत्फ उठा सकेंगे. पांच सौ एकड़ क्षेत्र में जिमखाना, ओलिंपिक विलेज, थीम पार्क, एविएशन म्यूजियम और बर्ड एंड बटरफ्लाइ पार्क भी विकसित किए जाएंगे. यह सब यीडा क्षेत्र को सिर्फ रहने की जगह नहीं, बल्कि एक जीवंत सांस्कृतिक स्थल बना देंगे.

इसके साथ ही यीडा ने एक बहुत बड़ी राहत योजना की भी घोषणा की है. एक मुश्त समाधान योजना एक जुलाई से दो माह के लिए लागू की जाएगी, जिससे लगभग 11,872 आवंटियों को राहत मिलेगी. इससे 4,948 करोड़ रुपये का ब्याज बोझ कम होगा, हालांकि यह छूट ग्रुप हाउसिंग को नहीं मिलेगी. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए तीस बिस्तरों के अस्पताल भी बनाए जाएंगे और इनके लिए यीडा सस्ती दरों पर जमीन देगा. दवा और इलाज पर छूट भी सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए 14 प्लॉटों की योजना बनेगी. नोएडा एयरपोर्ट पर प्रस्तावित थाने के लिए भी नियमों में ढील दी गई है और एफएआर 1.5 से बढ़ाकर 2.5 कर दी गई है, ताकि बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा सके. इस बैठक में यीडा के चेयरमैन आलोक कुमार और सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़िए- 20 जुलाई से हिंडन एयरपोर्ट से 8 शहरों के लिए इंडिगो की सीधी उड़ानें शुरू

Read More
{}{}