trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02825658
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: हर बच्चे का क्लासरूम में हक, HC ने स्कूल को दिया ऑटिज्म बच्ची को दोबारा दाखिल करने का आदेश

Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑटिज्म से पीड़ित एक बच्ची को स्कूल में दोबारा दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने एक नाबालिग बच्चे की अपनी मां के जरिए दायर याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया है.

Advertisement
Delhi News: हर बच्चे का क्लासरूम में हक, HC ने स्कूल को दिया ऑटिज्म बच्ची को दोबारा दाखिल करने का आदेश
Zee Media Bureau|Updated: Jul 03, 2025, 09:48 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑटिज्म से पीड़ित एक बच्ची को स्कूल में दोबारा दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. हाईकोर्ट ने  अपने आदेश में कहा कि क्लासरूम में हर बच्चे की जगह है. फिर भले ही एक दूसरे से कितने ही अलग क्यों न हो. बच्ची को ऑटिज्म से पीड़ित होने के चलते दाखिले से वंचित नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने एक नाबालिग बच्चे की अपनी मां के जरिए दायर याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया है. 

2021 में पता चला ऑटिज्म का लक्षण 
याचिका में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में बच्ची को कक्षा 1 या मानसिक आयु के हिसाब किसी भी कक्षा में फिर से दाखिला दिए जाने की मांग की गई थी. याचिका के अनुसार, बच्ची 2017 में पैदा हुई थी और शुरुआत में वो पूरी तरह से सामान्य थी, लेकिन बाद में उसने बैठना, चलना और बोलना आम बच्चों के मुकाबले  देर से शुरू किया. 2021-22 सत्र में उसे स्कूल में दाखिला दिया गया था. बाद में 2021 में बच्ची में हल्के ऑटिज्म के लक्षण का पता चला. 2022 में प्रिंसिपल ने नाबालिग के व्यवहार संबंधी दिक्कतों को पहचाना.  इसके बाद बच्ची का स्कूल जाना बंद हो गया.

ये भी पढ़ें- सड़कों पर फिर दौड़ेंगी पुरानी गाड़ियां, मंत्री सिरसा ने CAQM को लिया निशाने पर

20 महीने तक स्कूल से कोई संपर्क नहीं किया
स्कूल ने याचिका में ये कहते हुए विरोध किया कि जनवरी 2023 से बच्ची ने स्कूल आना बंद कर दिया और 20 महीने तक स्कूल से कोई संपर्क नहीं किया और न ही स्कूल फीस भरी गई. अभी स्कूल में  कक्षा 1 में कोई खाली सीट भी नहीं है. कोर्ट ने स्कूल की दलील खारिज करते हुए कहा कि बच्ची ने अपनी इच्छा से स्कूल जाना बंद नहीं किया, बल्कि स्कूल ने बच्ची की जरूरतों को सार्थक ढंग से पूरा करने की कोई इच्छा जाहिर नहीं कि इसलिए उसका स्कूल जाना बंद हो गया. कोर्ट ने कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है जो स्कूल की सीट निश्चित करता हो और एक बच्चे को भी स्कूल एडमिशन नहीं दे सकता.

Input- Arvind singh

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}