Delhi News: शनिवार को दिल्ली में सुबह 4 मंजिला इमारत गिरने की घटना पर AAP ने दुख जताया है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत अन्य नेताओं ने इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदन प्रकट की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को तरंत मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करने की अपील की है. इसके बाद काफी संख्या में AAP कार्यकर्ता प्रशासन की मदद में जुट हुए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात
दिल्ली में 4 मंजिला इमारत के गिरने की घटना पर अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरने की ये घटना बेहद दुखद है. इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. गली संकरी होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. मैं पार्टी के सभी स्थानीय साथियों से अपील करता हूं कि मौके पर जाकर प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य में हरसंभव सहयोग करें.
संभव मदद दें और राहत कार्य में सहयोग करें- आतिशी
वहीं, AAP की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार को सुबह चार मंजिला इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है. इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. चूंकि यह इमारत एक बेहद संकरी गली में स्थित थी. इसलिए राहत और बचाव कार्य में काफी कठिनाई आ रही है. पार्टी के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि वे प्रशासन को हर संभव मदद दें और राहत कार्य में सहयोग करें.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम हादसा, बेसमेंट खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, तीन बच्चे दबे, एक की मौत
MCD में AAP के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कही ये बात
उधर, MCD में AAP के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भी एक्स पर घटना स्थल की वीडियो शेयर कर कहा कि दिल्ली के सीलमपुर में दुखद हादसा हुआ है. 4 मंज़िला इमारत गिर गई है. आज सुबह करीब 7 बजे सीलमपुर इलाके में एक चार मंज़िला इमारत ढह गई. इस दर्दनाक घटना में करीब 12 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से अब तक 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा दिया है. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. मैं AAP के सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि तुरंत मौके पर पहुंचें और राहत कार्यों में प्रशासन की हरसंभव मदद करें. इस मुश्किल घड़ी में हम सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!