trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02803696
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली के जगतपुर बायोडायवर्सिटी पार्क में दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने शुरू किया सर्च अभियान

Delhi News: एक बार फिर से जगतपुर गांव में तेंदुए की फोटो सामने आने के बाद आहत का माहौल है. जनवरी में किसानों में इस बात की सूचना बायोडायवर्सिटी पार्क के अधिकारियों को दी थी, लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया. फिर किसानों फोटोग्राफर की मदद से पार्क में कैमरे लगवाएं और उसमें तेंदुआ कैद हुआ. अब सर्च अभियान शुरू हो चुका है. 

Advertisement
Delhi News: दिल्ली के जगतपुर बायोडायवर्सिटी पार्क में दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने शुरू किया सर्च अभियान
Zee Media Bureau|Updated: Jun 16, 2025, 10:55 PM IST
Share

Delhi News: उत्तरी जिले के जगतपुर गांव के बायोडायवर्सिटी पार्क में एक बार फिर तेंदुए दिखाई दिया, जिसकी फोटो पर्यावरण प्रेमी की कमरे में कैप्चर हुई. फोटो आने के बाद वन विभाग की टीम बायोडायवर्सिटी पार्क में एक बार फिर से सक्रिय हुई. सूचना मिलते ही नॉर्थ व सेंट्रल की वाइल्डलाइफ टीम बायोडायवर्सिटी पार्क के फेस टू में तेंदुआ की सर्च में पहुंची. तेंदुए को पकड़ने के लिए तमाम तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए. स्थानीय किसानों का कहना पिछले कई महीनों से खेतों के आसपास में तेंदुआ दिखाई देने की बात लगातार बायोडायवर्सिटी पार्क के अधिकारियों को किसान बताते रहे हैं, लेकिन किसी ने भी कोई संज्ञान नहीं लिया. 

बायोडायवर्सिटी पार्क में 3 जनवरी को पहली बार तेंदुआ देखा गया था, लेकिन बायोडायवर्सिटी पार्क के अधिकारियों द्वारा लगातार तेंदुए का कोई भी फुटप्रिंट या कोई पिक्चर सामने न हाने की वजह से तेंदुआ होने की बात को साफ नकारते रहे. वहीं 6 महीने बाद आखिरकार किसानों ने परेशान होकर एक पर्यावरण प्रेमी का सहारा लिया और पर्यावरण प्रेमी द्वारा बायोडायवर्सिटी पार्क के जंगलों में कई जगह कैमरे लगाए गए. इसके बाद आखिरकार तेंदुए की फोटो रात के समय पार्क में घूमते हुए कैप्चर हुई. इसके बाद वन विभाग की टीम को इस बात की सूचना दी गई. फिलहाल कई घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद तेंदुए का कुछ सुराग नहीं लग पाया. वहीं रात होने की वजह से सर्च अभियान को विराम दिया गया और कल फिर से एक बार फिर वन विभाग की टीम बायोडायवर्सिटी पार्क का रुख करेगी और फिर से तेंदुए को ढूंढने का सर्च अभियान शुरू होगा. 

ये भी पढ़ें: Kerala Tour: मानसून में केरल की खूबसूरती से होएं रूबरू, बनाएं घूमने का प्लान

फिलहाल, तेंदुए की फोटो सामने आने के बाद बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जब पिछले 6 महीने से बायोडायवर्सिटी पार्क के अधिकारियों को किसान और स्थानीय लोग तेंदुए होने की सूचना दे रहे थे तो बायोडायवर्सिटी पार्क के अधिकारियों ने आखिरकार इस गंभीर समस्या पर क्यों संज्ञान नहीं लिया. 

Input: नसीम अहमद

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}