Delhi News: दिल्ली में कई इलाकों में बारिशों का दौर शुरू हो गया है. वहीं कई इलाकों में अब भी आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं. मगर बरसात की वजह से जिन गलियों से लोगों का निकलना दुश्वार हो जाता है. उसको देखते हुए बुराड़ी के झड़ौदा वार्ड में निगम पार्षद गगनदीप चौधरी द्वारा गलियों के साफ सफाई का काम शुरू करवाया. यह सफाई अभियान युद्ध स्तर पर झड़ौदा वार्ड की पार्वती आंचल कॉलोनी में चला. जहां पर सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय निगम पार्षद गगनदीप चौधरी भी मौजूद रहे.
दिल्ली में मानसून में दस्तक दे दी है. ऐसे में जिन गलियों की साफ सफाई नहीं हुई या गलियों के अंदर एट पत्थर बिखरे हुए हैं, उन गलियों में बरसात के दिनों मे लोगों का निकलना दुश्वार हो जाता है. ऐसी स्थिति को देखते हुए झड़ौदा वार्ड के निगम पार्षद गगनदीप चौधरी द्वारा बुराड़ी विधानसभा के झड़ौदा वार्ड की पर्वतीय अंचल कॉलोनी में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया. जहां खुद निगम पार्षद द्वारा निजी ट्रैक्टर ट्राली लगाकर सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर निगम चौधरी द्वारा योद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया.
बरसात से पहले इलाके में हो रही विशेष तौर पर सफाई अभियान को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि गलियों में फैली गंदगी और सीवर पाइपलाइन डालने के बाद जो खुदाई के दौरान निकला मालवा है. वह गलियों में फैला पड़ा था, जिसकी वजह से बरसात में कोई हादसा न हो इस समसया से स्थानीय जनता ने निगम पार्षद को अवगत कराया. जिसे देखते हुए यहां युद्ध पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें खुद निगम पार्षद मौके पर खड़े होकर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: प्री-मानसून बारिश बनी किसानों के लिए वरदान, लेकिन नगर निगम की तैयारियों की खुली पोल
निगम पार्षद गगनदीप चौधरी ने कहा कि बरसात में गलियों से निकलना लोगों का दुश्वार इसलिए होता है, क्योंकि गलियों में फ्लड विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कई जगहों पर खुदाई की और उसके बाद रिपेयरिंग ना करके गलियों में खुदाई के दौरान निकला इट पत्थर मालवा डाल दिया गया है. जिसकी वजह से राहगीर कई बार तो बरसात के दिनों में इसी कारणवश हादसों के शिकार हो जाते है. जिसे देखते हुए यह कार्य किया जा रहा है.
फिलहाल जरूरत है कि मानसून से पहले इलाकों में जो गंदगी पसरी हुई है. उसे समय पर साफ किया जाए और जो गलियों में खुदाई के दौरान छोड़ा हुआ मालवा है, उसको सभी जनप्रतिनिधि समय रहते हटाए ताकि इस बार मानसून में अगर जलभराव हो या फिर बरसात की वजह से गलियों में कीचड़ फैसले उसे किसी के साथ कोई बड़ी घटना घटित न हो.
Input: नसीम अहमद
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!