trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02809322
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi Metro: बदला दिल्ली मेट्रो का समय, जानें नई टाइमिंग

Delhi Metro Timing Change: मेट्रो ने जानकारी दी कि 21 जून को सुबह 4 बजे से सभी लाइनों पर मेट्रो का संचालन शुरू कर देगी. इसलिए, योग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वालों को अपनी प्रतियोगीता में आसानी से पहुंचने के लिए ट्रेन सेवाएं सामान्य से पहले शुरू होंगी. 

Advertisement
Delhi Metro: बदला दिल्ली मेट्रो का समय, जानें नई टाइमिंग
Renu Akarniya|Updated: Jun 20, 2025, 04:02 PM IST
Share

Delhi Metro Timing Change: दुनियाभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इस दिन दिल्ली में कई जगह पर योग प्रोग्राम किए जाएंगे. इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने घोषणा की है कि वह योग दिवस के अवसर पर मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा. 

21 जून को सुबह 4 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो 
मेट्रो ने जानकारी दी कि 21 जून को सुबह 4 बजे से सभी लाइनों पर मेट्रो का संचालन शुरू कर देगी. इसलिए, योग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वालों को अपनी प्रतियोगीता में आसानी से पहुंचने के लिए ट्रेन सेवाएं सामान्य से पहले शुरू होंगी. 

30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन सभी लाइनों पर उपलब्ध होगी 
डीएमआरसी ने X पर एक पोस्ट में कहा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर योग उत्साही लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए 21 जून 2025 (शनिवार) को सभी प्रारंभिक स्टेशनों से दिल्ली मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी.  पोस्ट में आगे कहा गया है, रोजाना के समय शेड्यूल के अनुसार यात्री सेवाओं के शुरू होने तक सुबह 4 बजे से 30 मिनट के अंतराल पर सभी लाइनों पर सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. 

सीएम रेखा गुप्ता भी योग दिवस में लेंगी हिस्सा 
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 20 जून को खुलासा किया कि वह भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा होंगी और इस अवसर को मनाने के लिए यमुना के तट पर योग का अभ्यास करेंगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 71 क्षेत्रों में क्यों होता है हर साल जलभराव? होगी समीक्षा

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}