Delhi Waterlogging: दिल्ली में हर मानसून जलभराव की समस्या से जनता और प्रशासन दोनों परेशान रहते हैं. इस गंभीर समस्या के स्थायी समाधान के लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को घोषणा की कि दिल्ली का नया ड्रेनेज मास्टर प्लान जल्द ही तैयार किया जाएगा.
मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि साल 2021 से इस परियोजना पर काम चल रहा है. शहर को जल निकासी व्यवस्था के लिए तीन बेसिनों में बांटा गया है: नजफगढ़ बेसिन, बारापुला बेसिन और ट्रांस यमुना बेसिन. इन बेसिनों के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं और अगले 15 दिनों में सलाहकारों की मसौदा रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाएगी.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि सलाहकार शहर के ड्रेनेज नेटवर्क का एक नया डिजाइन तैयार करेंगे, जो वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप होगा. फिलहाल, दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था 1976 में बनी थी, जो केवल 50 मिमी वर्षा प्रतिदिन ही संभाल सकती है. इसी वजह से हर बार बारिश में कई इलाके जलभराव का शिकार हो जाते हैं.
अभी दिल्ली जल बोर्ड सीवर नालियों का जिम्मा संभालता है, PWD मुख्य सड़कों के किनारे नालों की देखरेख करता है और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग बड़े नालों का प्रबंधन करता है. यही वजह है कि समन्वय की कमी और अलग-अलग इलाकों के भू-स्तर के कारण जल निकासी में समस्या आती है. मंत्री ने कहा कि नया मास्टर प्लान इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bulldozer Action: गुरुग्राम में तोड़े जाएंगे 200 मकान, गरजेगा प्रशासन का बुलडोजर
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!