Delhi News: दिल्ली में इन दिनों अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई ताबड़तोड़ तरीके से की जा रही है. वहीं आज वेस्ट दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके से एक बुलडोजर कार्रवाई की खबर सामने आई, लेकिन यह कार्रवाई प्रशासन की ओर से नहीं बल्कि प्राइवेट तरीके से एक चार मंजिला बिल्डिंग को तोड़ने के लिए की जा रही थ. जिससे बिल्डिंग की दीवार का एक बड़ा हिस्सा बगल वाले घर की छत पर गिरा, जिससे तीन लोग घायल हो गए.
जिस घर की छत पर दीवार गिरी, उसके मकान मालिक भंवर सिंह ने बताया कि हमारे बगल में 4 मंजिला मकान बना हुआ है, जिसे जेसीबी मशीन द्वारा तोड़ा जा रहा था. फिर इन्होंने गैस कटर से पिलर काटे गए, जिसको लेकर भंवर सिंह ने कहा कि आप इन्हें आराम से तोड़ लो. जिससे सामने वाले पक्ष ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होगा, हर रोज मलबा गिर रहा था और ये भी कहा गया बिल्डर की तरफ से आप सभी लोग अंदर रहे. थोड़ी देर बाद ही दीवार का काफी बड़ा हिस्सा हमारे मकान की छत पर गिरा, जिससे, तीन लोग घायल हो गए.
एक माया नामक महिला के सिर पर चोट लई है. माया के पति राम के हाथ में चोट और थोड़ी बहुत खरोच लगी है. साथ ही माया की बेटी अर्पिता भी घायल हो गई है और दो साल का बेटा बाल बाल बचा. जिस घर पर दीवार का मलबा आकर गिरा उसमें रहने वाले भंवर सिंह के तीन किरायेदार घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि महिला बेड पर बैठी खाना खा रही थी. अचानक से छत टूटी और सारा मलबा महिला के ऊपर गिर गया. लोगों ने महिला को मलबे से बाहर निकाला और उसके पति आठ साल की बच्ची को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: नाबालिग को यमुनानगर से ले गया UP और हुई प्रेग्नेंट, एक महीने तक बंधक बनाकर किया रेप
आपको बता दें ये हादसा दिल्ली के मशहूर बैंड मार्किट ततारपुर टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने हुआ है. वहीं हादसे के बाद तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 600 गज में बनी चार मंजिला बिल्डिंग को जेसीबी के द्वारा तोड़ा जाना एक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा था. जबकि मकान मालिक ने कई बार चेताया भी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. अब देखना यह है कि एमसीडी और पुलिस इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.
Input: राजेश शर्मा
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!