Delhi Government: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा चलाई गई जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं.आरोप है कि इस योजना का बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपये था, लेकिन आप सरकार ने 142 करोड़ से ज़्यादा के फर्जी बिलों वाली फाइलों को आगे बढ़ा दिया. एलजी वीके सक्सेना ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) को इस वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने का निर्देश दिया है.
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने प्रेस कांफ्रेंस में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, पिछले कई दिनों से बेकार विषय पर स्वघोषित बेरोजगार नेता कुछ न कुछ बोल रहे हैं. जैसे-जैसे हम अपनी नई योजना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं हमारे सामने चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं जिससे दिल दुखता है और हैरानी होती है बाबा अंबेडकर का चित्र लगाने के बाद उन्हीं के नाम से चलाई जाने वाली योजना में भयंकर भ्रष्टाचार हुआ. पिछली सरकार ने जय भीम प्रतिभा योजना चलाई थी, जिसमें बच्चे जिस इंस्टीट्यूट से पढ़ाई करेंगे, उसका खर्च सरकार देगी, योजना पर कुल 15 करोड़ खर्च खर्च का प्रावधान था. इसके बाद 31 जुलाई 2021 से अगस्त 2022 तक 145 करोड़ का बिल प्राइवेट इंटीट्यूट का बनवा दिया गया फिर कोर्ट में इंस्टीट्यूट को भेज दिया कि वहां से ऑडर करवा दो तो हम पैसे दे देंगे. कोचिंग माफिया के साथ मिलकर ये घोटाला किया गया और आप के सब नेताओं ने हिस्सा बांट लिया.
पढ़ें: स्वच्छता की नई लहर, दिल्ली नगर निगम ने एक सड़क-एक दिन योजना को दी मंजूरी
आशीष सूद ने कहा, जब हमारी सरकार आई तो कोचिंग सेंटर से लिस्ट मांगी तो सिर्फ 13 हजार बच्चों की लिस्ट सामने आई. इसमें अलग अलग कोर्स की अलग अलग फीस थी. कोई हिसाब नहीं है. उन्होंने आप सरकार के दौरान हुए इस कथित घोटाले की निंदा करते हुए कहा कि आप नेता दिल्ली के दलित छात्रों से माफी मांगें.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दलितों के नाम पर सत्ता हथियाकर दलित बच्चों के भविष्य को लूटा है. इन्होंने बाबासाहेब के आदर्शों का अपमान किया और शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र को भी अपनी भ्रष्ट नीतियों से गंदा किया. जिन दलित बच्चों को कोचिंग मिलनी थी उनके नाम पर बिना दस्तावेज के दावे मिले. कई संस्थानों के तो 100% दावे ही फर्जी पाए गए. मामले की एसीबी जांच को लेकर सीएम ने कहा कि बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी होगा. बाबा साहेब के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाली आम आदमी पार्टी को पाई-पाई का हिसाब देना होगा.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindiहर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!