Delhi News: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी के ऐतिहासिक लाल किले में तलाशी अभियान के दौरान दिल्ली पुलिस ने दो पुराने कारतूस बरामद किए. एक सर्किट बोर्ड, जो पुराना लग रहा था, पाया गया, साथ ही कारतूस भी मिले , जो क्षतिग्रस्त लग रहे थे. सूत्रों के अनुसार, हालांकि दोनों कारतूस क्षतिग्रस्त प्रतीत होते हैं, फिर भी आगे की जानकारी के लिए फोरेंसिक जांच की जाएगी.
बरामद सर्किट बोर्ड के बारे में संदेह है कि यह लाल किले पर आयोजित पिछले कार्यक्रम के दौरान इस्तेमाल की गई प्रकाश व्यवस्था से संबंधित है. दिल्ली पुलिस ने दो पुराने कारतूस और एक सर्किट बोर्ड की बरामदगी के बाद एफआईआर दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे के विवरण की प्रतीक्षा है. इससे पहले, पुलिस ने कहा कि लाल किले पर नियमित सुरक्षा अभ्यास के दौरान एक डमी बम का पता नहीं चलने के बाद कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल सहित सात दिल्ली पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. निलंबित किए गए कर्मी स्मारक पर तैनात सुरक्षा दल का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो दोड़ने की तैयारी, सरकार ने मांगी रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस के अनुसार लाल किले की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत सात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के तहत रोजाना अभ्यास कर रही है. पुलिस ने आगे कहा कि स्पेशल सेल की एक टीम ने शनिवार को एक अभ्यास किया जिसमें वे सादे कपड़ों में एक डमी बम के साथ लाल किला परिसर में दाखिल हुए. उस समय, लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा पाए, जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया.