Delhi News: पूर्वी दिल्ली के न्यू कोंडली इलाके में एक मकान में खुदाई के दौरान शिवलिंग जैसी आकृति मिलने से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी लोगों का मानना है कि यह आकृति शिवलिंग का ही रूप है और साक्षात भोलेनाथ का प्रतीक है. जैसे ही यह खबर आसपास के इलाकों में फैली, मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई और लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी.
यह घटना न्यू कोंडली इलाके के C-5 ब्लॉक की है, जहां एक खाली प्लॉट में लोग कूड़ा फेंका करते थे. कूड़े से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने इसकी सफाई के लिए पार्षद मुनेश डेढ़ा से संपर्क किया. इसके बाद बुलडोजर से कूड़ा हटाने का काम शुरू हुआ. सफाई के दौरान सबसे पहले एक सांप निकला और जब खुदाई आगे बढ़ी तो एक पत्थर की आकृति दिखाई दी, जो शिवलिंग जैसी प्रतीत हो रही थी. बुलडोजर उसे कूड़े के ट्रक में डालने ही वाला था कि पास में रहने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति, वकील खान की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत उसे ट्रक में डालने से रोका और नीचे रखवाकर उसकी सफाई की.
जब उन्होंने देखा कि वह आकृति शिवलिंग जैसी है तो उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते आस-पड़ोस की महिलाएं और श्रद्धालु वहां एकत्र हो गए और पूजा-अर्चना शुरू कर दी.
शिवलिंग जैसी आकृति मिलने से लोगों में आस्था जाग उठी और पूजा का सिलसिला लगातार जारी है. मौके पर मौजूद महिलाओं का कहना है कि यह कोई साधारण पत्थर नहीं है, बल्कि श्रावण मास में भोलेनाथ का साक्षात चमत्कार है और भगवान शिव का आशीर्वाद है.
स्थानीय महिलाओं की यह भी मांग है कि इस शिवलिंग को किसी मंदिर में विधिवत स्थापित किया जाए, या फिर उसी स्थान पर एक मंदिर का निर्माण किया जाए. उनका कहना है कि अगर लोगों का सहयोग मिला तो वे स्वयं शिवलिंग की स्थापना करेंगी. फिलहाल शिवलिंग को पास के एक मंदिर में सुरक्षित रखा गया है और स्थानीय लोग इसकी विधिवत स्थापना की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढें- Haryana News: मेवात के लोगों को मिलेगी सौगात, जल्द बनेगा 4-लेन वाला नेशनल हाईवे
इनपुट- सचिन बिदलान