trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02831663
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi Old Vehicles Ban Revoke: दिल्ली में पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर लगा बैन हटा, NCR में जल्द लागू होगी योजना

Delhi EOL Ban Revoke: इस नए नियम के तहत 15 साल पुराने वाहनों पर दिल्ली के साथ ही एनसीआर के पांच जिलों में भी इसे लागू किया जाएगा. पिछले दिनों सख्ती से नियम लागू किए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने इसे वापस लेने का फैसला किया था.  

Advertisement
Delhi Old Vehicles Ban Revoke: दिल्ली में पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर लगा बैन हटा, NCR में जल्द लागू होगी योजना
Renu Akarniya|Updated: Jul 08, 2025, 08:04 PM IST
Share

Delhi Old Vehicles Ban Revoke: दिल्ली सरकार ने 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों (EOL गाड़ियों) पर प्रतिबंध लगाने की योजना को फिलहाल टाल दिया है. यह निर्णय हाल ही में CAQM की बैठक में लिया गया. अब यह नियम इस साल नवंबर महीने की पहली तारीख से लागू किया जा सकता है. 

इस नए नियम के तहत 15 साल पुराने वाहनों पर दिल्ली के साथ ही एनसीआर के पांच जिलों में भी इसे लागू किया जाएगा. पिछले दिनों सख्ती से नियम लागू किए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने इसे वापस लेने का फैसला किया था. 

CAQM की बैठक के बाद, आयोग ने यह निर्णय लिया कि 1 नवंबर से दिल्ली और एनसीआर के जिलों में भी ईंधन प्रतिबंध लागू करना उचित होगा. इससे गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और सोनीपत में भी EOL वाहनों के लिए इसी तरह की योजना लागू होगी.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखकर पुरानी डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध की योजना पर गंभीर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली अभी इस तरह के बैन के लिए तैयार नहीं है और इससे आम लोगों, विशेष रूप से मध्यम वर्ग को भारी नुकसान होगा. 

ये भी पढ़ें: 9 जुलाई को भारत बंद, जानें क्या दिल्ली में चलेगी मेट्रो, स्कूल-कॉलेज खुलेंगे या नहीं

एलजी ने पहले सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखा था कि यह फैसला सामाजिक और आर्थिक नजरिए से सही नहीं है. मध्यम वर्ग अपनी जिंदगी भर की कमाई से गाड़ी खरीदता है और ऐसे वाहनों को अचानक 'अमान्य' घोषित करना व्यवहारिक नहीं है. उन्होंने इस आदेश को स्थगित करने की मांग की थी. 

CAQM, यानी वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, की स्थापना अगस्त 2021 में सरकार द्वारा दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए की गई थी. इसका उद्देश्य एनसीआर और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता से जुड़ी समस्याओं का बेहतर समन्वय, अनुसंधान, पहचान और समाधान करना है. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}