trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02862900
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: 2 महीने में शुरू होगी हॉट एयर बैलून राइड, यमुना के ऊपर से दिखेगा राजधानी का हसीन नजारा

Hot Air Balloon: दिल्ली के लोगों को खुशखबरी है. यहां जल्द लोग हॉट एयर बैलून का मजा ले पाएंगे. एजेंसी को अगले 2 महीने में राइड शुरू करनी होगी. हर रोज 4 घंटे की उड़ान की अनुमति होगी, जिसे बाद में जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
Delhi News: 2 महीने में शुरू होगी हॉट एयर बैलून राइड, यमुना के ऊपर से दिखेगा राजधानी का हसीन नजारा
Akanchha Singh|Updated: Jul 31, 2025, 11:03 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली के लोग अब जल्द ही राजधानी में हॉट एयर बैलून का मजा ले पाएंगे. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) राजधानी में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड शुरू करने जा रही है, जो न सिर्फ रोमांचक होगा, बल्कि पर्यटन और इको-टूरिज्म को भी बढ़ावा देगा. DDA ने इस परियोजना को शुरू करने के लिए एक एजेंसी का चुनाव भी कर लिया है. लोग  हॉट एयर बैलून का मजा यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स कॉम्प्लेक्स, असिता और बांसेरा जैसे जगहों पर ले सकेंगे.

2 महीने में शुरू होगी सेवा
एजेंसी को अगले 2 महीने में राइड शुरू करनी होगी. हर रोज 4 घंटे की उड़ान की अनुमति होगी, जिसे बाद में जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है. प्रोजेक्ट को शुरुआत में 3 साल के लिए दिया गया है, जिसे 9 साल तक बढ़ाया जा सकता है. हॉट एयर बैलून की टिकट की कीमतें DDA की मंजूरी से तय होंगी. राइड का संचालन एक निजी कंपनी करेगी और राजस्व का एक हिस्सा DDA के खाते में जमा होगा, जिससे पूरे काम में पारदर्शिता बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक को मिलेगी राहत, गुरुग्राम में बनेगी 6 लेन की नई सड़क, 50 हजार लोगों को फायदा

यमुना किनारे की सुंदरता का मिलेगा नजारा
इस राइड से लोग यमुना नदी और आसपास के हरे-भरे इलाके के हवाई नजारे को देख पाएंगे. DDA ने यमुना के किनारों को सुंदर बनाने के लिए कई काम किए हैं असिता, जो पहले अतिक्रमण में था, अब हरा-भरा जगह बन चुका है. वहीं, बांसेरा बैम्बू पार्क कभी कचरे का ढेर था, जिसे अब सुंदर पार्क में बदला गया है. यह पूरी योजना उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के मार्गदर्शन में तैयार की गई है और इससे दिल्लीवासियों को रोमांच, मनोरंजन और नई पर्यटन सुविधा का लाभ मिलेगा.

Input- DAVESH KUMAR

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}