trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02840825
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 45 से अधिक मामलों में फरार लुटेरे को किया गिरफ्तार

मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने विकास उर्फ जैकी और अंकित उर्फ केकड़े नाम के दो लुटेरों को गिरफ्तार किया, जो पहले डकैती, चोरी, सेंधमारी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के 45 से अधिक मामलों में शामिल रहे हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार एक शिकायतकर्ता, जो कि एक रैपिडो चालक है.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 45 से अधिक मामलों में फरार लुटेरे को किया गिरफ्तार
Deepak Yadav|Updated: Jul 15, 2025, 01:12 PM IST
Share

Delhi News: मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने विकास उर्फ जैकी और अंकित उर्फ केकड़े नाम के दो लुटेरों को गिरफ्तार किया, जो पहले डकैती, चोरी, सेंधमारी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के 45 से अधिक मामलों में शामिल रहे हैं.

दिल्ली पुलिस के अनुसार एक शिकायतकर्ता, जो कि एक रैपिडो चालक है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि रात करीब 2:30 बजे, जब वह मोती नगर से सुल्तान पुरी एक यात्री को छोड़ने जा रहा था, जब वह ऑर्डिनेंस डिपो के पास पहुंचा, तो दो व्यक्ति स्कूटी पर आए और पता पूछने के बहाने उसे रोक लिया. मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई तो लुटेरों ने शिकायतकर्ता को रोककर उस पर पिस्तौल तान दी और उसकी मोटरसाइकिल लूटकर मौके से फरार हो गए. दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपियों के भागने और वापस आने के रास्तों पर लगे 500 से अधिक कैमरों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की, जिससे संदिग्धों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: तिलक नगर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर हमला, हमलावारों की तलाश जारी

इस खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी विकास उर्फ जैकी और अंकित उर्फ केकड़ को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के दौरान, अंकित उर्फ केकड़ के पास से एक अवैध देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. आगे की जांच में, आरोपियों द्वारा अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की गई. अवैध हथियार के स्रोत का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. अंकित पहले डकैती , आर्म्स एक्ट , एनडीपीएस एक्ट के 12 मामलों में शामिल रहा है और विकास (25) पहले चोरी, सेंधमारी और आर्म्स एक्ट के 35 मामलों में शामिल रहा है.

Read More
{}{}