trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02802823
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 40 आपराधिक मामलों में शामिल दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

पश्चिमी जिला के तिलक नगर में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. तिलक नगर और पश्चिमी जिला के एटीएस की संयुक्त टीम ने 40 आपराधिक मामलों में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान जतिन उर्फ बग्गा और देवेंद्र के रूप में हुई है.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 40 आपराधिक मामलों में शामिल दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
Deepak Yadav|Updated: Jun 16, 2025, 12:54 PM IST
Share

Delhi News: पश्चिमी जिला के तिलक नगर में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. तिलक नगर और पश्चिमी जिला के एटीएस की संयुक्त टीम ने 40 आपराधिक मामलों में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान जतिन उर्फ बग्गा और देवेंद्र के रूप में हुई है. जतिन, जो गुरु नानक नगर तिलक नगर का निवासी है, पहले से ही स्नैचिंग, लूटपाट, चोरी और आर्म्स एक्ट के 30 से अधिक मामलों में शामिल रहा है. हाल ही में उसे जमानत पर रिहा किया गया था. दूसरी ओर, देवेंद्र, जो रवि नगर एक्सटेंशन का निवासी है, ऑटो लिफ्टिंग, चोरी, लूटपाट और डकैती के 10 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. 

पुलिस ने इन शातिर अपराधियों के पास से चोरी की तीन बाइक और दो स्कूटी बरामद की हैं. इनकी गिरफ्तारी से तिलक नगर, ख्याला, कीर्ति नगर, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग के पांच मामलों का खुलासा हुआ है. पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि तिलक नगर पुलिस गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि चोरी की स्कूटी पर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मनोहर नगर गुरुद्वारा से संतगढ़ की ओर आ रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और अनुमानित मार्ग पर रणनीतिक पोजीशन ली.

ये भी पढ़ेंDelhi News: 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन तारों पर अटका पेड़ हादसों को दे रहा न्योता

पुलिस ने मनोहर नगर गुरुद्वारा से स्कूटी पर सवार एक आरोपी को देखा. जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो सवार ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया. स्कूटी पश्चिमी दिल्ली के थाना तिलक नगर के इलाके से चोरी की गई पाई गई. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस को अन्य चोरी की गाड़ियों के बारे में जानकारी दी. पुलिस टीम ने भगत सिंह पार्क, तिलक विहार जाकर एक चोरी की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की. 

पश्चिमी जिला के एटीएस की टीम भी गश्त पर थी. उन्होंने रोहतक रोड, डीडीए पार्क, मोती नगर के पास एक संदिग्ध को देखा. मोटरसाइकिल सवार को रोकने के लिए कहा गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसकी पहचान देवेंद्र के रूप में हुई. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है. 

Read More
{}{}