trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02789401
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 47 बांग्लादेशियों सहित 71 विदेशी नागरिकों को भेजा वापिस

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने सात नाइजीरियाई, म्यांमार के 17 रोहिंग्याओं और बांग्लादेश के 47 लोगों सहित अवैध रूप से रह रहे 71 विदेशी नागरिकों को वापिस भेजा है. इन्हें द्वारका जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने गिरफ्तार किया , जिसमें स्पेशल स्टाफ, पीएस उत्तम नगर, एंटी-नारकोटिक्स सेल, पीएस छावला और एएटीएस शामिल थे.   

Advertisement
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 47 बांग्लादेशियों सहित 71 विदेशी नागरिकों को भेजा वापिस
Deepak Yadav|Updated: Jun 06, 2025, 11:46 AM IST
Share

Delhi News: द्वारका जिला पुलिस ने मई में 47 बांग्लादेशियों , म्यांमार के 17 रोहिंग्याओं और 7 नाइजीरियाई लोगों सहित अवैध रूप से रह रहे 71 विदेशी नागरिकों को निर्वासित किया है. डीसीपी द्वारका अंकित सिंह के अनुसार विदेशी नागरिक बिना वैध वीजा के भारत में समय से अधिक समय तक रहते पाए गए. उन्हें द्वारका जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने गिरफ्तार किया , जिसमें स्पेशल स्टाफ, पीएस उत्तम नगर, एंटी-नारकोटिक्स सेल, पीएस छावला और एएटीएस शामिल थे. 

पकड़े गए विदेशी नागरिकों को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय ( एफआरआरओ ) के समक्ष पेश करने के बाद हिरासत केंद्र भेज दिया गया है , जहां से उनके निर्वासन का आदेश दिया गया . इससे पहले 2 जून को दिल्ली की उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था. विदेशी सेल इकाई द्वारा मंगलवार को भारत नगर थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं. यह अभियान विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर शुरू किया गया था, जिसमें संकेत मिले थे कि हरियाणा से पलायन कर आए तीन परिवार अब वजीरपुर जेजे कॉलोनी में छिपे हुए हैं और पकड़े जाने से बचने के लिए बार-बार अपना स्थान बदल रहे हैं. उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भीष्म सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 36 से अधिक फुटपाथों और 45 गलियों की गहन तलाशी ली गई. एक संदिग्ध को पहले पकड़ा गया और लगातार पूछताछ के बाद उसने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात स्वीकार की. 

ये भी पढ़ेंरिटायर्ड इंजीनियर से 75 लाख की ठगी, अमेरिकी शेयर बाजार का सपना निकला साइबर जाल

अवैध आव्रजन के खिलाफ 2 जून को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में , शाहदरा जिला पुलिस के विदेशी प्रकोष्ठ और विशेष स्टाफ की एक संयुक्त टीम ने दिल्ली के सीमापुरी इलाके से 16 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा. पुलिस के अनुसार, शहीद नगर क्षेत्र के पास उत्तर प्रदेश-दिल्ली सीमा पर अवैध प्रवासियों की आवाजाही के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने प्रारंभिक सत्यापन किया और सूचना की पुष्टि करने के बाद तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई. मुखबिर द्वारा निगरानी और पहचान के आधार पर संयुक्त टीम ने समूह को दिल्ली के सीमापुरी इलाके में घुसने की कोशिश करते समय रोक लिया.

Read More
{}{}