Delhi News: दिल्ली पुलिस की EOW ने साउथ की फिल्मों के अभिनेता को चेन्नई से गिरफ्तार किया है. तमिल फिल्मों में अभिनय कर चुके पावरस्टार के नाम से पहचान बनाने वाले अभिनेता एस. श्रीनिवासन को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक बड़े ठगी मामले में चेन्नई से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक श्रीनिवासन के ऊपर आरोप है कि उसने एक कंपनी को 1000 करोड़ रूपए का लोन दिलाने के नाम पर कंपनी से 5 करोड़ की ठगी की थी. आरोपी अभिनेता साल 2018 से फरार चल रहा था. श्रीनिवासन को पुलिस ने 2 बार प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर भी घोषित किया था. इतना ही नहीं श्रीनिवासन 2018 से ही कोर्ट में चल रही सुनवाई से भी फरार था. साल 2017 में जमानत मिलने के बाद से श्रीनिवासन फरार हो गया था.
क्या है पूरा मामला?
साल 2010 में Blue Coast Infrastructure Development Ltd. नाम की कंपनी से कुछ तथाकथित कंसल्टेंट्स मिले और कंपनी को 1000 करोड़ का लोन दिलाने का भरोसा दिया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर लोन न मिला तो एडवांस रकम 30 दिन में लौटा देंगे. इन कंसल्टेंट्स ने कंपनी को एस. श्रीनिवासन उर्फ पावरस्टार से मिलवाया, जिसने खुद को बाबा ट्रेडिंग कंपनी का मालिक और बड़ा फाइनेंसर बताया. इसके बाद कंपनी ने 5 करोड़ की एडवांस रकम चुकाई, जो कथित तौर पर स्पेशल स्टैम्प खरीदने के लिए थी, लेकिन न तो लोन आया, न ही पैसे वापस मिले. गारंटी के लिए दिया गया चेक भी बाउंस हो गया. जांच में पता चला कि 5 करोड़ की रकम सीधे श्रीनिवासन और उसकी पत्नी के खातों में ट्रांसफर हुई. 50 लाख कैश में निकाले गए और ₹4 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट बना दी गई, जिसे जब्त कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- पर्दे के पीछे रहकर 50 लाख की उगाही करना चाहती थी दिल्ली पुलिस की SI,ऐसे हुई गिरफ्तार
कैसे हुई गिरफ्तारी?
EOW की टीम को तकनीकी निगरानी और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से चेन्नई के वानगरम इलाके में आरोपी की लोकेशन मिली, जिसके बाद 27 जुलाई 2025 को उसे गोल्डन ट्रेजर अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया गया.
कौन हैं पावरस्टार श्रीनिवासन?
64 वर्षीय एस. श्रीनिवासन, चेन्नई के अन्ना नगर का रहने वाला हैं. उसने खुद को डॉक्टर, अभिनेता, गायक, निर्माता और कारोबारी बताया है. उसने चीन की एक यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन के जरिये एक्यूप्रेशर की डिग्री ली और फिर चेन्नई में बाबा ट्रेडिंग कंपनी खोली. वह ब्रोकरों के जरिये प्रचार करता था कि वह बड़े लोन दिलवा सकता है. श्रीनिवासन ने Unakkaga Oru Kavithai जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए और खुद को Powerstar का टाइटल दे डाला. पावरस्टार श्रीनिवासन के खिलाफ चेन्नई में भी 6 ठगी के मामले दर्ज हैं. सभी में पैटर्न एक जैसा, लोन दिलाने के नाम पर एडवांस लेकर फरार हो जाना.
Input- Raju Raj
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!