Delhi News: दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक नई रणनीति अपनाई है. इस पहल के तहत, पुलिस ने साइबर विशेषज्ञों की एक विशेष टीम का गठन किया है. यह टीम 'ऑपरेशन सेल' के नाम से जानी जाएगी, जो स्पेशल सेल के तहत कार्य करेगी.
पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) अमित कौशिक ने बताया कि 'ऑपरेशन सेल' का मुख्य उद्देश्य खालिस्तानी आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों की निगरानी करना है. यह विशेष रूप से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से आतंकवादी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करेगा. यह पहल डिजिटल प्लेटफार्मों पर बढ़ते खतरे का सामना करने के लिए की गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े एक वांछित अपराधी आकाशदीप को गिरफ्तार किया है. आकाशदीप पर कई गंभीर आरोप हैं, जिसमें पंजाब के बटाला में ग्रेनेड हमला और दिल्ली में अवैध हथियारों की आपूर्ति शामिल हैं. यह गिरफ्तारी इस बात की पुष्टि करती है कि 'ऑपरेशन सेल' अपने कार्यों में तेजी ला रहा है.
ये भी पढ़ें: अब दूसरे राज्यों तक चलेगी DTC बसें, जल्द की जाएगी 100 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद
पुलिस उपायुक्त ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सेल बम से संबंधित कॉल और ईमेल के लिए डार्क वेब की भी जांच करेगा. डार्क वेब एक ऐसा स्थान है जहां अवैध गतिविधियां होती हैं और यह सामान्य सर्च इंजनों की पहुंच से बाहर है. पुलिस की यह पहल इस छिपे हुए हिस्से पर निगरानी रखने के लिए आवश्यक है. ऑपरेशन सेल को संदिग्ध ऑनलाइन सामग्री, प्रतिबंधित संगठनों के डिजिटल फुटप्रिंट्स और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली किसी भी सामग्री की 24 घंटे निगरानी का कार्य सौंपा गया है. यह टीम किसी भी संदिग्ध पोस्ट या डिजिटल सामग्री को तुरंत चिह्नित करेगी और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेगी.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी संगठनों की ओर से कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और भर्तियां करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्मों के बढ़ते इस्तेमाल ने पुलिस की चुनौतियां बढ़ा दी हैं. इस संदर्भ में, स्पेशल सेल का गठन अत्यंत आवश्यक हो गया है.