Delhi News: साउथ ईस्ट दिल्ली के नेहरू प्लेस मार्केट में दिल्ली पुलिस के द्वारा मिशन 2027 नशा मुक्त दिल्ली के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मार्केट में आने वाले लोगों को जानकारी दी. उन्होंने ड्रग्स आम इंसान के जिंदगी को खराब कर देता है. किस प्रकार नशे की चपेट में आने से परिवार बर्बाद हो जाता है. लोग अपने इस अमूल्य जीवन को बर्बाद कर देते हैं. वहीं इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और साथ ही दिल्ली पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
दी गई नशे से बचने की जानकारी
वहीं इस दौरान DCP निशांत भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के द्वारा यह आदेश आया है कि दिल्ली के सभी जिले में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाए. दिल्ली पुलिस 2027 तक नशा मुक्ति राजधानी दिल्ली को बनाने के लिए कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज नेहरू प्लेस मार्केट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ड्रग्स से कैसे बचा जाए. इसकी जानकारी दी गई अगर इतने लोगों के बीच नशे के खिलाफ जानकारी दी गई है. इसमें से अगर कुछ लोगों को भी नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी मिलता है और उससे अगर उसकी जिंदगी बदलती है तो हमारा मकसद कामयाब हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ डीसी मीणा की सख्ती, 14 लाख का जुर्माना वसूला
ये लोग रहे मौजूद
2027 तक हमें दिल्ली से नशा मुक्त करना है, जिसकी शुरुआत आज साउथ ईस्ट दिल्ली के नेहरू प्लेस से की गई है. इस कार्यक्रम में साउथ ईस्ट जिला के डीसीपी निशांत भारद्वाज पुलिस हेडक्वार्टर से इंस्पेक्टर लोकेंद्र कुमार कालकाजी एसीपी राकेश कुमार और कालकाजी के एसएचओ सुरेंद्र यादव समेत नारको टेस्ट इंस्पेक्टर विष्णु कुमार मौजूद रहे.
Input- HARI KISHOR SAH
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!