Delhi News: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के पेरेंट्स फीस वृद्धि पर लगाम लगाने की मांग को लेकर धक्के खाने को मजबूर हैं. पेरेंट्स बीजेपी की दिल्ली सरकार से राहत पाने की उम्मीद किए बैठे हैं, लेकिन उन्हें हर जगह से सिर्फ मायूसी मिल रही है. सोमवार को फीस वृद्धि पर रोक लगाने की मांग को लेकर पेरेंट्स सीएम रेखा गुप्ता से मिलने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता से मिलने पहुंचे पेरेंट्स की एक वीडियो एक्स पर साझा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने मिडिल क्लास का क्या हाल कर दिया है. प्राइवेट स्कूल मालिकों से मिलीभगत साफ है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के मालिकों और भाजपा सरकार के बीच मिलीभगत साफ है, तभी प्राइवेट स्कूल मनमाने तरीके से फीस बढ़ाए जा रहे हैं और सीएम रेखा गुप्ता पेरेंट्स से मिलने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अभिभावक परेशान हैं, लेकिन सरकार अभिभावकों हित में कुछ भी नहीं कर रही है. इससे शिक्षा माफियाओं और सरकार की गठजोड़ साफ दिखाई दे रहा है.
उधर, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर कहा कि निजी स्कूल शैक्षणिक सत्र के बीच में ही फीस बढ़ा रहे हैं. इससे यह साफ है कि भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की हरी झंडी दे दी है. वरना ऐसे स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही?
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में कोरोना के 44 नए मामले आए सामने, दो बुजुर्गों का हुई मौत
सोशल मीडिया पर अभिभावक गुहार लगा रहे हैं. प्राइवेट स्कूलों की तरफ से उनके पास फीस वृद्धि को लेकर मेल भेजा गया है. उस मेल में यह भी लिखा गया है कि स्कूल फीस वृद्धि के बारे सभी संबधित अधिकारियों और विभागों को पता है. दिल्ली आतिशी ने अभिभावकों को भेजे गए मेल को एक्स पर साझा किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा माफियाओं और भाजपा सरकार की मिलीभगत साफ दिख रही है. इसलिए मनमाना फीस बढ़ा रहे प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई नहीं हो रही है.
आतिशी ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार ने दावा किया था कि दिल्ली में इन प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं चलने देंगे. अध्यादेश लेकर आएंगे लेकिन जिस तरह से दिल्ली की ट्रिपल इंजन की सरकार ने अध्यादेश को दिल्ली वालों से छुपा कर रखा है, इससे साफ है कि भाजपा और इन प्राइवेट स्कूलों की मिलीभगत जरूर है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!