Delhi News: दिल्ली सरकार में PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने कनॉट प्लेस में जलभराव प्रभावित जगहों का दौरा किया है. कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में बारिश होते ही सड़क जलमग्न हो जाती है. वहां पर दुकानों के अंदर भी पानी भर जाता है, जिससे न केवल लोगों को काफी परेशानी होती है, बल्कि व्यापारी भी परेशान होता है.
वहीं प्रवेश वर्मा कहा कि पिछले दिनों जो बारिश हुई सारा फोकस मिंटो ब्रिज से हटकर काके दा होटल पर आ गया. परसों रात को जब बारिश हुई रात 12:00 बजे मैं यहां पर मौजूद था. 100 मीटर का पेंच है, जहां पर वॉटर लॉगिंग हुई. यहां पर ब्रिटिशर्स के द्वारा जो बैरल बनाया गया था, जो 100 साल पहले बनाया गया था. बाद में जो आसपास कनॉट प्लेस में बिल्डिंग बनी है. उन्होंने अपने हिसाब से इन बैरल के साइज छोटा कर दिया, जिसके कारण जो वॉटर लॉगिंग होती है. वह अपनी आगे नहीं जाता इसलिए यहां पर 2 पंप लगाए गए हैं. ताकि यहां पर जो ड्रेन पर लोड है उनको आगे ड्रेन पर भेजा जा सके.
उन्होंने कहा कि हमने देखा की दुकानों के अंदर भी पानी जा रहा था. हम एक-एक पॉइंट की स्टडी कर रहे हैं. वहां पर क्या समस्या है 2 दिन इतनी बारिश हुई जखीरा हो, मिंटो ब्रिज हो, मूलचंद हो,आईटीओ हो, वहा पानी नहीं भरा ऐसे हमारे 34 पॉइंट थे जो क्रिटिकल थे पिछले 10 साल में बारिश का पानी भर जाता था. वहां इस बार पानी नहीं भरा. इस साल पीडब्ल्यूडी की रोड पर पानी का जल भराव बहुत ही काम हुआ है. वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से मीडिया के माध्यम से जहां-जहां हमें पता चलता है कि वॉटर लॉगिंग हो रही है. वहां हम खुद जाकर हमारे इंजीनियर जाकर के जायजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन की छुट्टी पर घर आया नेवी जवान, सड़क हादसे में गई जान
मंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हाल की बारिश में 7 लोगों की मौत हुई और एक ढाई साल का बच्चा सीवर में गिरकर जान गंवा बैठा. इसे उन्होंने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में दिल्ली को जलभराव की समस्या से स्थायी रूप से निजात दिलाने की दिशा में गंभीर प्रयास जारी रहेंगे.
Input- DAVESH KUMAR
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!