Delhi News: दिल्ली के रानी झांसी फ्लाईओवर एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान यश गोस्वामी के रूप में हुई है. हादसे का कारण चाइनीज मांझा बताया जा रहा है, जिससे युवक का गला कट गया. मृतक की पहचान यश गोस्वामी पुत्र सुरेश गोस्वामी के रूप में हुई. यश A-29, गली नंबर 1, नेहरू विहार, करावल नगर में रहता था. पुलिस और क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
कैसे कटा गला
राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर जानलेवा चीनी मांझे ने इंसानी जिंदगी को निगल लिया. शुक्रवार की शाम उत्तर दिल्ली के रानी झांसी फ्लाईओवर पर एक स्कूटी सवार युवक का गला धारदार मांझे से कट गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान यश (उम्र लगभग 22वर्ष) के रूप में हुई है, जो करावल नगर का निवासी था. यश का करोल बाग में स्पेयर पार्ट्स का काम था. वह रोज की तरह करोल बाग से काम खत्म कर अपनी स्कूटी से करावल नगर स्थित अपने घर पर जा रहा था.
ये भी पढ़ें- नोएडा में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 182 करोड़ की ट्रांजैक्शन से खुली पोल
पुलिस कर रही जांच
लगभग शाम 6:05 बजे यह भयावह हादसा हुआ, जैसे ही यश स्कूटी से लेकर रानी झांसी फ्लाईओवर के ऊपर बने लूप पर पहुंचा तभी अचानक हवा में लटक रहा चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया। तेज़ धार की वजह से गर्दन पर गहरा कट लगा और कुछ ही पलों में वह सड़क पर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना पर बाड़ा हिंदू राव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही क्राइम टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Input- Jay Kumar
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!