Rekha Gupta News: दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को CM रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और कुछ अहम फैसले किए गए. इस दौरान सभी मंत्री मौजूद रहे. बैठक खत्म होने के बाद कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने बताया कि युवा केवल क्लासरूम की पढ़ाई तक सीमित न रहें, इसलिए बैठक में हमने डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने पर चर्चा की.
आशीष सूद ने कहा, मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत ऐतिहासिक फैसले लिए गए. अब तक ओलंपिक में मेडल जीतने पर 1, 2 और 3 करोड़ की राशि दी जाती थी, लेकिन अब दिल्ली में ओलंपिक गेम में गोल्ड के लिए 7 करोड़, सिल्वर विजेता को 5 और ब्रॉन्ज जीतने पर 3 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. एशियन गेम्स में गोल्ड विजेता को 2.5 से 3 करोड़, सिल्वर के लिए 2 करोड़ और कांस्य पदक विजेता के लिए 1 करोड़ राशि बढ़ाई गई है. आशीष सूद ने बताया, ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार ग्रुप ए और ब्रॉन्ज विजेता को ग्रुप बी की नौकरी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में हर सिग्नल पर ब्रेक लगाने का झंझट होगा खत्म, AI नहीं लगने देगा जाम
वहीं पैरा ओलंपिक में पदक विजेता को ग्रुप बी में नौकरी मिलेगी. एशियन गेम्स में गोल्ड/सिल्वर मेडल विजेता को ग्रुप ए को नौकरी मिलेगी. वहीं कॉमन वेल्थ में देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी को ग्रुप ए, बी और सी में नौकरी मिलेगी. आशीष सूद ने बताया कि स्कूल में जो बच्चे ट्रेनिंग करते है, उन्हें कैटेगरी वाइज हर खिलाड़ी को उसकी कोचिंग और ट्रेनिंग के लिए 5 लाख की प्रोत्साहन राशि मिलेगी.अब तक नेशनल में जीतने पर 1,2 और 3 लाख रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब उन्हें 11लाख रुपये मिलेंगे. एलीट स्पोर्ट्सपर्सन को नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर खेलते है उन्हें हर साल 20 लाख रुपए मिलेंगे
10वीं के 1200 स्टूडेंट को दिया जाएगा i7 लैपटॉप
10वीं में बहुत अच्छे नंबर लाने वाले 1200 स्टूडेंट्स को i7 लैपटॉप लगभग 8 करोड़ की लागत से दिए जाएंगे. कैबिनेट मंत्री ने कहा, दिल्ली में 1074 सरकारी स्कूल हैं लेकिन एक में भी फंक्शनल कंप्यूटर लैब नहीं है. इसलिए अब ICT लैब्स स्थापित की जाएंगी. सीएसआर के साथ मिलकर 100 ICT Lab बन चुकी हैं. 2015 से 2019 तक 907 स्कूलों में नॉन फंक्शनल लैब बनाए गए थे. केंद्र सरकार के पैसों से ये लैब बनाई गई थी. दिल्ली सरकार 175 स्कूलों में ICT लैब बनाने जा रही है, सीबीएसई के अप्रूव्ड पैरामीटर पर lab लगाए जाएंगे जिसमें 40 कंप्यूटर होंगे.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!