trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02831648
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली सरकार ने 53 करोड़ के विकास फंड को दी मंजूरी, जिला स्तर पर होगा काम

दिल्ली सरकार ने अपने बजट की एक और घोषणा को आज पूरा कर दिया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में बुलाई गई आज कैबिनेट की बैठक में एकीकृत जिला परियोजना निधि/जिला परियोजना निधि (इंटीग्रेटेड डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट फंड/डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट फंड) को स्वीकृति प्रदान की है.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली सरकार ने 53 करोड़ के विकास फंड को दी मंजूरी, जिला स्तर पर होगा काम
Zee Media Bureau|Updated: Jul 08, 2025, 07:48 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली सरकार ने अपने बजट की एक और घोषणा को आज पूरा कर दिया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में बुलाई गई आज कैबिनेट की बैठक में एकीकृत जिला परियोजना निधि/जिला परियोजना निधि (इंटीग्रेटेड डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट फंड/डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट फंड) को स्वीकृति प्रदान की है. इस निधि से सभी सरकारी जिलों में छोटे, लेकिन जरूरी विकास कार्यों को बिना किसी बाधा से पूरा किया जा सकेगा. इन योजनाओं के लिए 53 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि यह पहल 'परफॉर्म, रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' के स्मार्ट सुशासन मंत्र पर आधारित है. हमारी सरकार सिस्टम का विकेंद्रीकरण करना चाहती है, ताकि हर स्तर पर विकास योजनाओं को तेजी से पूरा किया जा सके. 

कैबिनेट की इस बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अलावा अन्य कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ये योजनाएं दिल्ली के जमीनी स्तर पर विकास को गति देंगी और लोगों को बुनियादी सुविधाएं जल्द और प्रभावी रूप से उपलब्ध कराई जा सकेंगी. इस योजना का उद्देश्य ऐसी विकास परियोजनाओं के लिए फंड उपलब्ध कराना है जो बुनियादी ढांचे, सामुदायिक सुविधाओं और सामाजिक कल्याण पर केंद्रित हों. इस फंड से सड़कों, स्कूलों, डिस्पेंसरियों, सामुदायिक केंद्रों आदि जैसी विभिन्न परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना का उद्देश्य स्थानीय आवश्यकताओं की पहचान करना, परियोजनाओं की योजना बनाना और जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए संसाधनों का आवंटन करना है.

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस योजना का लक्ष्य दिल्ली के सभी 11 सरकारी जिलों में तात्कालिक प्रकृति के छोटे विकास कार्यों को पूरा करना है. सभी आवश्यक विकास कार्यों को पीडब्ल्यूडी, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग, दिल्ली नगर निगम आदि के माध्यम से कराया जाएगा. यह योजना संबंधित क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों के लाभ के लिए बनाई गई है. जिलों में जो कार्य करवाए जाएंगे उनमें:- 

बुनियादी ढांचा (इन्फ्रास्ट्रक्चर): सड़कों, पुलों और अन्य संरचनाओं (जैसे राजस्व जिलों के कार्यालयों) की मरम्मत से जुड़े छोटे कार्य.
सामुदायिक सुविधाएं: सामुदायिक केंद्रों, पंचायत घरों एवं अन्य सार्वजनिक सुविधाओं की मरम्मत से जुड़े छोटे कार्य. 
सामाजिक कल्याण: स्कूलों, डिस्पेंसरियों में मरम्मत कार्य, गौशालाओं का रखरखाव, स्ट्रीट लाइट्स का रखरखाव, सीसीटीवी कैमरों का रखरखाव, नालियों का रखरखाव, तालाबों का पुनर्जीवन, तथा शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.  
अन्य परियोजनाएं: सार्वजनिक शौचालयों और पार्कों की मरम्मत/रखरखाव, बाढ़ नियंत्रण प्रबंधन और अन्य मरम्मत और रखरखाव से जुड़ी परियोजनाएं जिन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा उपयुक्त माना जाए. 

ये भी पढ़ें: 900 करोड़ में बदलेगी दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की सूरत, रेखा गुप्ता सरकार का फैसला

मुख्यमंत्री के अनुसार यह योजना पूरी तरह से दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित है. दिल्ली सरकार ने दोनों योजनाओं के लिए कुल 53 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है. इस राशि में से 20 करोड़ रुपये 'इंटीग्रेटेड डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट फंड' के लिए और 33 करोड़ रुपये 'डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट फंड' के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं. इस हिसाब से हर जिले को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इस योजना का संचालन प्रोजेक्ट अप्रूवल कमेटी (PAC) द्वारा किया जाएगा. इस समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी (डीएम) होंगे और सदस्य सचिव अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) होंगे. समिति में एसडीएम (मुख्यालय), बीडीओ, वरिष्ठतम लेखा अधिकारी और लाभार्थी विभाग का प्रतिनिधि सदस्य होंगे. इसका लाभ यह होगा कि छोटे, लेकिन जरूरी कार्यों में पूरी तरह से पारदर्शिता होगी और वे तेजी से पूरे हो पाएंगे. मुख्यमंत्री के अनुसार इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य है कि जिला अधिकारी अपने स्तर पर ही छोटे व जरूरी विकास कार्य तुरंत करवा सकेंगे. उन्होंने इसके लिए किसी से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}