Delhi News: दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार होने के बावजूद हल्की बारिश के बाद हुए जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा को आड़े हाथ लिया. AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में जल निकासी व्यवस्था के ध्वस्त होने के लिए सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली का हर नाला भाजपा शासित एजेंसियों के अधीन है. लिहाजा, अब भाजपा का कोई बहाना नहीं चलेगा. एमसीडी, दिल्ली सरकार, एनडीएमसी और डीडीए तक भाजपा के नियंत्रण में हैं. इसलिए अब वह दूसरों पर आरोप नहीं मढ़ सकती है.
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा के LG और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो साल में नालों की सफाई के नाम पर सिर्फ कागजी काम हुआ, जो खुला भ्रष्टाचार है. हैरानी की बात है कि तत्कालीन शहरी विकास मंत्री के तौर पर उन्होंने खुद इन अनियमितताओं को उजागर किया था, लेकिन एलजी ने अपने कारणों से इसकी जांच नहीं कराई. अब इसी वजह से दिल्ली मानसून से पहले डूब रही है. सौरभ भारद्वाज ने इस आपराधिक लापरवाही और जानबूझकर की गई उदासीनता के लिए एलजी से जवाब मांगा है.
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा की नाकामी को एक्सपोज करते हुए कहा कि दिल्ली में मानसून के कुप्रबंधन के पीछे झूठे वादों, संस्थानों पर कब्जे और जानबूझकर की गई निष्क्रियता जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि मार्च में एक इंटरव्यू के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दावा किया था कि इस मानसून में दिल्ली में जलभराव नहीं होगा, क्योंकि वे दिल्ली की समस्याओं को हल करना जानती हैं और उन्होंने जलभराव के लिए पूरी योजना बनाई है. मगर दिल्ली में पिछले चार बारिशों में भयंकर जलभराव हुआ. मानसून आने से पहले ही बारिश में 9 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा. इस जलभराव ने भाजपा और उसकी सरकार की नाकामी की पोल खोल दी.
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के बुनियादी ढांचे की बदहाली के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि दिल्ली की हर संबंधित एजेंसी भाजपा के नियंत्रण में है. आज एमसीडी, दिल्ली सरकार, एनडीएमसी और डीडीए, दिल्ली सरकार के ये चारों इंजन भाजपा के अधीन हैं. इसलिए, भाजपा के पास अब किसी और एजेंसी पर दोष मढ़ने का कोई बहाना नहीं है, क्योंकि दिल्ली की हर नाली भाजपा शासित एजेंसियों के नियंत्रण में है, लेकिन फिर भी सीएम रेखा गुप्ता बहाने ढूंढ रही हैं. रेखा गुप्ता की नाकामी की पोल खुल चुकी है, क्योंकि वह जानती हैं कि जब मानसून दिल्ली में आएगा तो पूरे राज्य में भयंकर जलभराव होगा. इसलिए वह अब ऐसे बेतुके बयान दे रही हैं. क्योंकि वह जानती हैं कि हर मोर्चे पर उनकी सरकार पूरी तरह से नाकाम हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: बदला दिल्ली मेट्रो का समय, जानें नई टाइमिंग
सौरभ भारद्वाज ने आप सरकार के कार्यकाल में जवाबदेही के लिए उठाए गए कदमों और भाजपा द्वारा नियुक्त अधिकारियों से मिले प्रतिरोध पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि AAP सरकार के दौरान नालों की सफाई के बारे में यह तथ्य और सबूत मौजूद हैं कि तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार, जो भाजपा की केंद्र सरकार और एलजी के बहुत करीबी थे, उनसे तत्कालीन शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्पष्ट रूप से विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई नाला सफाई का थर्ड पार्टी ऑडिट करने को कहा था.
उन्होंने बताया कि ये बातें वीडियो में उपलब्ध हैं और जब चाहें सबूत पेश किए जा सकते हैं. हालांकि, बार-बार शिकायत के बावजूद, भाजपा के एलजी ने तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार और तत्कालीन पीडब्ल्यूडी के प्रधान सचिव अंबरसु के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के नागरिक बुनियादी ढांचे पर भाजपा के शासन की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसलिए पिछले दो साल में जो भी नाला सफाई कार्य जमीनी स्तर पर नहीं हुआ, वह भ्रष्टाचार का काम है. तत्कालीन मंत्री द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के बावजूद, एलजी ने इस भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराई, जिसका कारण एलजी को ही पता होगा. AAP ने भाजपा के नेतृत्व वाले संस्थानों से जवाबदेही की मांग की और चेतावनी दी कि दिल्ली की जनता प्रशासनिक उदासीनता और भ्रष्टाचार से प्रभावित एक और मानसून बर्दाश्त नहीं करेगी.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!