trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02866714
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Sawan 2025: सावन के अंतिम सोमवार को दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

Sawan 2025: आज सावन के आखिरी सोमवार पर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर और तुगलकाबाद गांव स्थित शिव मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी है. श्रद्धालु जल, दूध, बेलपत्र आदि से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजन कर रहे हैं. वही पुजारियों ने बताया, आज बने शुभ योगों से दिन का महत्व बढ़ गया है. भक्त सुख-शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं और मंदिरों में शिवभक्ति का माहौल छाया हुआ है.

Advertisement
Sawan 2025: सावन के अंतिम सोमवार को दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
Harshit Singh|Updated: Aug 04, 2025, 01:53 PM IST
Share

Sawan 2025: आज सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित सागरपुर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. भोलेनाथ के दर्शन के लिए हर उम्र के भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं और जलाभिषेक कर भगवान शिव का पूजन कर रहे हैं. भक्त अपने-अपने परिवार की सुख-शांति और मंगल कामनाओं के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

मंदिर के पुजारियों का कहना है कि इस साल सावन के आखिरी सोमवार को कई शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. आज का दिन सर्वार्थसिद्धि योग, ब्रह्म योग, इंद्र योग और रवि योग जैसे विशेष योगों के साथ आरंभ हुआ, जो शिवभक्तों के लिए अत्यंत फलदायक माना जा रहा है.

पंडितों के अनुसार, आज का दिन पूजा-पाठ और शिव अभिषेक के लिए विशेष फल देने वाला है. भक्तों का मानना है कि इस दिन भगवान शिव के दर्शन और पूजन करने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं और पूरे वातावरण में शिवभक्ति की छटा बिखरी हुई है.

वही तुगलकाबाद गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. आज श्रावण मास की अंतिम सोमवारी है, जिसे 'चतुरथी सोमवारी' कहा जाता है. भक्त सुबह 4:00 बजे से ही शिवालय पहुंच रहे हैं और जल, दूध, शहद, भांग, धतूरा और बेलपत्र से भगवान शिव का पूजन कर रहे हैं.

ये भी पढें- Ghaziabad News: गाजियाबाद में खुदाई में निकली भगवान हनुमान की विशाल मूर्ति

मंदिर के पुजारियों ने बताया कि जो भक्त पहले सोमवार से व्रत रखते आ रहे हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं आज के पूजन के साथ पूर्ण होती हैं. यही कारण है कि सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग रही हैं, और जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, भक्तों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है.

इनपुट - हरि किशोर साह

Read More
{}{}