trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02820685
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi Rain: बारिश से शेख सराय फेज-2 में गिरा विशालकाय पेड़, 2 कार हुईं श्रतिग्रस्त

Delhi News: शेख सराय इलाके के स्थानीय आरडब्ल्यूए मेंबरों ने बताया कि इस इलाके में करीब 15-16 कमजोर पेड़ों की सूची पहले ही नगर निगम और हॉर्टिकल्चर विभाग को सौंप दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement
Delhi Rain: बारिश से शेख सराय फेज-2 में गिरा विशालकाय पेड़, 2 कार हुईं श्रतिग्रस्त
Zee Media Bureau|Updated: Jun 29, 2025, 11:02 PM IST
Share

Delhi News: राजधानी दिल्ली में रविवार शाम बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हुआ तो वहीं यह बारिश लोगों के लिए आफत बनकर भी आई. दिल्ली में हल्की सी बारिश एक बड़ा हादसा लेकर आई. दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय फेस-2 पॉकेट 1 इलाके में शहीद भगत सिंह कॉलेज के सामने एक विशालकाय पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया. इस घटना में विशालकाय पेड़ के पास में खड़ी 2 कार पेड़ की चपेट में आ गई. गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय सड़क पर कोई राहगीर मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

यह हादसा शाम करीब 7 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के चलते पेड़ अपनी जड़ से ही उखड़ गया और तेज आवाज के साथ सड़क पर गिर गया. पेड़ गिरने के 3 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई राहत कार्य शुरू नहीं किया गया था, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई.

शेख सराय इलाके के स्थानीय आरडब्ल्यूए मेंबरों ने बताया कि इस इलाके में करीब 15-16 कमजोर पेड़ों की सूची पहले ही नगर निगम और हॉर्टिकल्चर विभाग को सौंप दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है?

ये भी पढ़ें: हरियाणा में इतने दिन छाए रहेंगे काले बादल और झमाझम होगी बारिश

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी इसी इलाके में एक और पेड़ गिरा था, जिसकी चपेट में एक बहु-मंजिला इमारत और कई वाहन आ गए थे. अब फिर से वैसी ही घटना सामने आई है.

आरडब्ल्यूए मेंबर ने कहा कि रविवार होने के कारण पास ही में स्थित शहीद भगत सिंह कॉलेज बंद था, वरना यह हादसा छात्रों के लिए घातक हो सकता था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई और कमजोर पेड़ों को चिन्हित कर उन्हें हटाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.

INPUT: HARI KISHOR SAH

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}