trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02874939
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi University: DU चुनाव के लिए नए नियम जारी, उल्लघंन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

DU Election 2025:  विश्वविद्यालय ने नियमों के पालन के लिए दो विशेष समितियों का गठन किया है, जो चुनाव के दौरान नियमों की निगरानी करेंगी. इसको लेकर एक पोर्टल बनाया जाएगा, जिससे छात्रों को उनके कर्तव्यों और अधिकारों की जानकारी मिल सकेगी. 

Advertisement
Delhi University: DU चुनाव के लिए नए नियम जारी, उल्लघंन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
Renu Akarniya|Updated: Aug 10, 2025, 03:57 PM IST
Share

DU Election 2025: इस साल होने वाल दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों को लेकर प्रशासन की तरफ से अनुशासन और नियमों को लेकर खास निर्णय लिया है. यह निर्णय पिछले चुनावों में हुई घटनाओं को देखते हुए लिया गया है, जहां विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और तोड़फोड़ होने की घटनाएं समाने आई थी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस बार अनुशासन तोड़ने और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. 

विश्वविद्यालय ने नियमों के पालन के लिए दो विशेष समितियों का गठन किया है, जो चुनाव के दौरान नियमों की निगरानी करेंगी. इसको लेकर एक पोर्टल बनाया जाएगा, जिससे छात्रों को उनके कर्तव्यों और अधिकारों की जानकारी मिल सकेगी. 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति DU की संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. छात्रों की सुरक्षा और विश्वविद्यालय की संपत्ति की रक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पिछले चुनावों में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कारण कई बार मतगणना रोकनी पड़ी थी, इस कारण से इस बार कड़े नियम लागू किए जाने का फैसला लिया है. 

वहीं चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए नए नियम भी लागू किए गए हैं. सभी उम्मीदवारों को नामांकन के समय एक लाख रुपये का बांड भरना होगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने लगेगा और साथ ही चुनाव से अयोग्यता की कार्रवाई भी की जा सकती है. 

ये भी पढ़ें: जलभराव पर एक्शन मोड में मंत्री प्रवेश वर्मा, CP में देर रात तक खुद संभाली कमान

प्रशासन ने चुनाव प्रचार के दौरान ढोल, लाउडस्पीकर और पोस्टर के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. हालांकि, विश्वविद्यालय सभी कॉलेजों और विभागों में ‘वॉल ऑफ डेमोक्रेसी’ की व्यवस्था करेगा, जहां उम्मीदवार अपने विचार और घोषणाएं साझा कर सकेंगे. यह दीवारें पहले से बड़ी होंगी, जिससे कि सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके.

चुनाव में स्वस्थ बहस को बढ़ावा देने के लिए सभी कॉलेज और विभाग डिबेट और भाषण जैसी गतिविधियों का आयोजन करेंगे. इससे छात्रों को अपने मुद्दों को सीधे रखने का मौका मिलेगा.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}