trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02819732
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: मानसून से पहले भरे गए थे गड्ढे, मगर बारिश ने फिर खोली पोल, सड़कों पर जलभराव से जूझते दिखे लोग

Delhi Rain: दिल्ली में शनिवार दोपहर बारिश शुरू गई, जिसके बाद कई इलाकों में भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या होने लगी. बका दें कि अभी हाल ही में सड़कों पर फैले 3,433 गड्ढों को भरा गा था.

Advertisement
Delhi News: मानसून से पहले भरे गए थे गड्ढे, मगर बारिश ने फिर खोली पोल, सड़कों पर जलभराव से जूझते दिखे लोग
Zee Media Bureau|Updated: Jun 28, 2025, 11:47 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली में अभी हाल ही में मानसून से पहले करीब 1,400 किमी सड़कों पर फैले 3,433 गड्ढों को एक ही दिन भरा गया था. वहीं शनिवार दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए, जिसके बाद तेज बारिश हुई. बारिश ने एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में सिविक एजेंसियों की तैयारियों की पोल खोल दी. खासकर साउथ दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. 

बारिश होने से भर गया पानी

साउथ दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड स्थित देवली मोड़ पर बारिश के बाद भारी जलभराव देखने को मिला. इस मुख्य सड़क पर पानी भर जाने से वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा और यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया. तो वहीं दिल्ली के बीआरटी रोड चिराग दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. लोग घंटों जाम में फंसे रहे और आवाजाही में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, साउथ दिल्ली की सबसे पॉश कॉलोनियों में शुमार सैनिक फार्म में हल्की बारिश के बाद भारी जलभराव देखने को मिला. स्थानीय लोगों को जलभराव के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोगों की गाड़ियां बीच सड़क में बंद हो गईं और वे अपनी गाड़ियों को खुद धक्का लगाकर बाहर निकालते नजर आए.

ये भी पढ़ें- Earthquake: हरियाणा में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, लोगों में डर का माहौल

लोगों को हो रही परेशानी

इस विषय पर संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदन चौधरी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार को अभी कुछ ही महीने हुए हैं. इतने कम समय में दिल्ली सरकार द्वारा नालों की सफाई और डी-सिल्टिंग का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. बीते 11 वर्षों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था को पूरी तरह नजरअंदाज किया, जिसके दुष्परिणाम अब देखने को मिल रहे हैं. हमारी बीजेपी सरकार पूरी ताकत से कार्य कर रही है और जल्द ही दिल्ली को जलभराव और जाम की समस्या से निजात दिलाई जाएगी.

Input- HARI KISHOR SAH

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}