Delhi News: दिल्ली की जनता चार इंजन वाली बीजेपी की सरकार की हर मोर्चे पर विफलता का खामियाजा भुगतने को मजबूर है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा के सारे इंजन कबाड़ हो चुके हैं. गरीबों का घर तोड़ने के बाद बीजेपी अब दिल्ली को डुबाने की तैयारी में है. देश की राजधानी के लोग शिक्षा, पानी, बिजली, साफ-सफाई, बिजली कटौती, पानी की किल्लत, निजी स्कूलों की मनमाना फीस बढ़ोत्तरी और जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. साथ ही, बीजेपी की सरकार लगातार झुग्गियों को तोड़कर सबसे कमजोर तबके को बेघर कर रही है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की नालियों की सिल्ट को अभी तक नहीं निकाला जाना है, जो भाजपा की आपराधिक लापरवाही का सबसे बड़ा सबूत है. हालत यह है कि 17 जून तक बीजेपी सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने नालियों की केवल 60 फीसद डिसिल्टिंग का काम पूरा किया है, जबकि 15 जून की डीसिल्टिंग की समय-सीमा निर्धारित थी. हैरानी की बात है कि 30 जून की दी गई एक और डेडलाइन भी बीत चुकी है, लेकिन PWD ने अभी तक डिसिल्टिंग का काम पूरा नहीं किया. एमसीडी की एक-चौथाई नालियां अभी भी जाम हैं, जबकि मॉनसून आ चुका है. बारिश की तैयारी में इस पूरी नाकामी ने दिल्ली को बाढ़ और जलजनित बीमारियों के खतरे में डाल दिया है, खासकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की और परेशानी बढ़ गई है.
अनुराग ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली की जनता को बुनियादी नागरिक सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल रही है. दो मानसून समय-सीमाएं बीत चुकी हैं, फिर भी नालियां जाम हैं, झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं, लोग बिजली कटौती और पानी की कमी से जूझ रहे हैं. यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि शासन का पूरी तरह पतन है.
अनुराग ढांडा ने कहा कि एक तरफ लोग जलभराव वाली सड़कों और उफनती नालियों से जूझ रहे हैं और दूसरी तरफ, भाजपा जनविरोधी नीतियां थोप रही है. पूरे शहर में हजारों लोग लंबे पावर कट और पानी की भयंकर कमी से त्रस्त हैं और भाजपा सरकार कोई भी राहत देने में विफल रही है. शिक्षा क्षेत्र में भी हालात बदतर हैं. एक तरफ निजी स्कूल बिना रोक-टोक फीस बढ़ा रहे हैं और दूसरी तरफ, भाजपा नियंत्रित सरकारी स्कूलों की उपेक्षा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पूर्वांचलवासियों को रोहिंग्या कहने पर मंत्री मनजिंदर सिरसा के खिलाफ AAP का हल्ला बोल
अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी अपनी वादाखिलाफी के बजाय दिल्ली के मेहनतकश वर्ग को और हाशिए पर धकेलते हुए झुग्गियां तोड़ने पर ध्यान दे रही है. जब गरीब मौसम से जुड़ी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, भाजपा ने झुग्गी तोड़ने का अभियान छेड़ दिया है, जिससे हजारों लोग भीषण गर्मी में बेघर हो गए और अब मानसून से जुड़े स्वास्थ्य खतरों का सामना कर रहे हैं.
अनुराग ढांडा ने कहा कि यह साफ है कि भाजपा के नियंत्रण में दिल्ली का शासन व्यवस्था ठप हो चुकी है. समय पर डिसिल्टिंग न करने, बिजली और पानी का संकट पैदा करने और गरीबों की झुग्गियों को तोड़ने से यह सरकार अपनी सारी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ चुकी है.
अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली की जनता बुनियादी सुविधाओं की हकदार है. उसे ऐसी सरकार चाहिए जो मानसून की तैयारी करे, लोगों को बेघर होने से बचाए और पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करे. भाजपा हर मोर्चे पर शासन के इस बुनियादी इम्तिहान में फेल हुई है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!