trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02833453
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi Waterlogging: दिल्ली में आफत की बारिश, जखीरा अंडरपास में 6 फीट तक भरा पानी और डूबी कार

Delhi Waterlogging: जखीरा अंडरपास में पानी इतना ज्यादा भर गया कि लोगों की चार पहिया समेत यहां तक की बड़ी गाड़ियां तक अंडरपास को पर नहीं कर पा रही है. दिल्ली में हुई बारिश से यहां 5 से 6 फीट तक पानी भर गया.

Advertisement
Delhi Waterlogging: दिल्ली में आफत की बारिश, जखीरा अंडरपास में 6 फीट तक भरा पानी और डूबी कार
Zee Media Bureau|Updated: Jul 09, 2025, 11:28 PM IST
Share

Delhi Waterlogging: दिल्ली में बुधवार शाम हुई झमाझम बारिश के बाद राजधानी की सड़क जलमग्न हो गई. बारिश के बाद हर बार की तरह इस बार भी जखीरा अंडरपास पानी से लबालब भर गया. यहां से निकलने वाली छोटी गाड़ियां तो दूर, बड़ी गाड़ियां भी अंडरपास के जलभराव में पूरी तरीके से फांसी हुई है. अंडरपास के दोनों तरफ 5-6 फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों की गाड़ियां बंद हो गई और बीच अंडरपास में ही पानी में तैरती हुई दी. 

जखीरा अंडरपास में भरा 5-6 फीट तक पानी 
जखीरा अंडरपास में पानी इतना ज्यादा भर गया कि लोगों की चार पहिया समेत यहां तक की बड़ी गाड़ियां तक अंडरपास को पर नहीं कर पा रही है. एक कार चालक की पूरी गाड़ी पानी में डूब गई. अंडरपास में लोग अपनी गाड़ियों को लेकर परेशान है. दो पहिया वाहन तो ऐसा लग रहा है कि मानों पूरी तरीके से डूब चुके हो. जखीरा में एक व्यक्ति दो पर है, लेकिन पानी इतना भरा है कि गाड़ी तो दूर की बात है यहां तो इंसान भी दिखाई नहीं दे रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जखीरा अंडरपास में करीब 5 से 6 फीट तक पानी भरा हुआ है. 

ये भी पढ़ें: बारिश से दिल्ली-एनसीआर में उमस से मिली राहत, कई जगहों पर जलभराव और लगा ट्रैफिक जाम

नजफगढ़ की एक मार्केट में दुकानों का सामान हुआ खराब
वहीं नजफगढ़ इलाके में भारी बारिश के कारण जलभराव से लोग परेशान हैं. ढासा रोड स्थित रोशन पूरा मार्केट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया है और ग्राहकों की आवाजाही ठप हो गई है. स्थानीय दुकानदारों और निवासियों का आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है, क्योंकि नालों की समय पर सफाई नहीं की जाती है. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}