Delhi Waterlogging: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई है. अचानक हुई तेज बारिश के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया, सड़कों पर पानी भर गया तो वहीं फ्लाइट्स डायवर्ट हो गई, इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में दिल्ली कैंट विधानसभा के क्षेत्र दिल्ली कैंट के अंडरपास में वॉटर लॉगिंग की समस्या खड़ी हुई
बता दें कि दिल्ली कैंट अंडरपास एक वीआईपी अंडरपास है, यहां पर बारिश से वॉटर लॉगिंग की समस्या खड़ी हो गई है. पिछली बार बारिश से जल भराल की समस्या से दिल्ली सरकार ने कोई सबक नहीं सीखा और फिर दिल्ली कैंट का अंडरपास में पानी भर गया. जलभराव की इस समस्या से जनता परेशान है. इस कारण कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया हैय
बारिश के पानी से सड़कों पर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपनी जान हथेली पर रखकर कमर तक भरे पानी के बीच अंडरपास को पार करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. पानी में एक कार भी डूब गई. लोगों का कहना है कि जाम से छुटकारा पाने के लिए वह कई घंटे से जाम में खड़े थे और रिस्क लेकर पानी के अंदर से जाने के लिए मजबूर हो गए. अंडरपास में पानी ज्यादा भरे होने से बाइक बंद भी हो गई.
लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि जब अंडरपास बना था तो जल भराव की समस्या से निपटने का समाधान क्यों नहीं निकाला. लोगों का कहना है कि इस लापरवाही के लिए प्रशासन, अधिकारी या सरकार के मंत्री कौन जिम्मेदार है. जवाब दें.
ये भी पढ़ें: Weather: हरियाणा में इतने दिन आंधी के साथ होगी तूफानी बारिश, राहत का दौर हुआ शुरू
Input: शरद भारद्वाज
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!