trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02858228
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली पश्चिमी जिला की एटीएस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, आरोपी पर 10 आपराधिक मामले दर्ज

पश्चिमी जिला के एटीएस (एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड) की टीम ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अमरजीत सिंह के रूप में हुई है.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली पश्चिमी जिला की एटीएस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, आरोपी पर 10 आपराधिक मामले दर्ज
Deepak Yadav|Updated: Jul 28, 2025, 12:30 PM IST
Share

Delhi Crime: पश्चिमी जिला के एटीएस (एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड) की टीम ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अमरजीत सिंह के रूप में हुई है. यह आरोपी विकासपुरी का निवासी है और इसके खिलाफ पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

पुलिस ने आरोपी के पास से एक टोयोटा और एक इनोवा कार भी बरामद की है. इन कारों में से एक पंजाबी बाग से चोरी की गई थी. इस गिरफ्तारी के साथ ही पंजाबी बाग और मौर्या एंक्लेव के दो मामलों का भी खुलासा हुआ है. डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.   26 जुलाई को एटीएस पश्चिम की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ऑटो लिफ्टर/रिसीवर पश्चिम विहार की ओर से चोरी की गई टोयोटा इनोवा कार में आ रहा है. इसके बाद टीम ने मादीपुर मेट्रो स्टेशन और शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच जाल बिछाया.

ये भी पढ़ें: दिल्लीवासी बारिश का कर रहे इंतजार, दिल्ली-NCR में इस दिन तक होगी लगातार बारिश

लगभग 11:30 बजे, एक संदिग्ध ग्रे रंग की टोयोटा इनोवा उनकी ओर आती दिखाई दी. एटीएस की टीम ने मुखबिर से संकेत मिलने के बाद एक अन्य वाहन को आगे लगाकर इनोवा कार को रोक लिया. इस दौरान आरोपी कार चालक को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने अजहर और हरप्रीत सिंह उर्फ स्मार्टी से चोरी की गाड़ियां ली थीं. आरोपी खुद ही गाड़ियों के टुकड़े-टुकड़े करता था. इस गिरोह का मुख्य टारगेट केवल कारें थीं.

पुलिस अब सह-आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. अमरजीत की निशानदेही पर एक हुंडई कार भी बरामद की गई है, जो मौर्या एंक्लेव से चोरी की गई थी. इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है. 

Read More
{}{}