Delhi News: ये तस्वीर किसी मॉडल या एक्ट्रेस की नहीं, बल्कि हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल की शौकीन दिल्ली पुलिस की एसआई नीतू बिष्ट की है. खूबसूरत इतनी कि एक बार मोहतरमा पर आईजीआई एयरपोर्ट थाने के SHO को भी हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लग चुका है लेकिन इस बार मैडम पश्चिम विहार में एक डॉक्टर से 50 लाख रुपये की उगाही के मामले में धर ली गईं. पुलिस ने एसआई नीतू बिष्ट समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल डॉक्टर नीरज कुमार सिंह ने आउटर जिले के डीसीपी सचिन शर्मा को आपबीती बताकर मदद मांगी. डॉक्टर ने बताया कि 25 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे 3 लोग उनके ऑफिस में जबरन घुस गए. इनमें से एक ने खुद को कांस्टेबल विशाल छिल्लर बताया और बाकी दो सिविल ड्रेस में थे. उनके पास न वारंट था और न ही उन्होंने पहचान पत्र दिखाए. आरोपियों ने सबसे पहले CCTV कैमरे का केबल खींचकर उसे बंद कर दिया. इसके बाद स्टाफ से पूछने लगे कि 50 लाख रुपये कहां रखे हैं? जब स्टाफ ने कहा कि ऑफिस में कोई रकम नहीं है तो आरोपियों ने दो कर्मचारियों अब्दुल हसन और सदाब आलम को जबरन स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठाया और करीब 11 बजे पीड़ित डॉक्टर के एकता अपार्टमेंट स्थित घर पहुंच गए. उन्होंने डॉक्टर को भी गाड़ी में डाल लिया और उन्हें अनजान जगह पर ले गए. आरोप है कि वहां सभी को पीटा और डराया धमकाया गया. आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर डॉक्टर से 50 लाख की डिमांड की. काफी बातचीत के बाद डॉक्टर ने 20.50 लाख रुपये दिए. इनमें से 10.5 लाख नगद और 10 लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए.
कारोबारी ने आरोप लगाया है कि आरोपी विशाल छिल्लर ने सरकारी पद का दुरुपयोग किया. इस पूरी घटना में रोहिणी सेक्टर-3 निवासी अजय कश्यप नाम का व्यक्ति भी सामने आया. डॉ. नीरज कुमार सिंह की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज, मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के चंगुल में ऐसे फंसी
पुलिस अधिकारी के मुताबिक डॉ नीरज के प्रकरण में नीतू बिष्ट जांच के दायरे से बाहर थी, लेकिन जिस दौरान पुलिस मेडिएटर अजय कश्यप से पूछताछ कर रही थी, उस दौरान नीतू बिष्ट के लगातार कई फोन आने से पुलिस को उस पर शक हुआ. अजय कश्यप और नीतू बिष्ट के बीच हो रही बातचीत को जांच अधिकारी ने फोन स्पीकर पर खुद सुना. नीतू अजय कश्यप से वसूल की गई रकम के बारे में जानकारी लेने लगी. इस बात से अनजान कि फोन पर उसकी बात पुलिस सुन रही है. जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि डॉक्टर से उगाही की मास्टरमाइंड एसआई नीतू बिष्ट है.
20 लाख रुपये मिलते ही बढ़ा लालच
पश्चिम विहार ईस्ट थाने में तैनात एसआई नीतू के इशारों पर दो हेड कांस्टेबल ने डॉक्टर से उगाही का प्लान बनाया था. प्लान सफल भी हो गया. जब पहले वसूले गए 20 लाख रुपये उन तक पहुंच गए तो SI नीतू बिष्ट को लालच आ गया. अब उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर के सामने कुल 50 लाख की डिमांड रख दी.परेशान डॉक्टर नीरज ने सीधे DCP आउटर से शिकायत की. इसके बाद आउटर डिस्ट्रिक्ट की विजिलेंस टीम ने एसआई को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- संबंध बनाओ वरना...तंग शादीशुदा की याचिका पर कोर्ट का महिला को आदेश-300 मीटर दूर रहो
थार से चलती है एसआई नीतू
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतू बिष्ट ने 2010 मे बतौर कांस्टेबल दिल्ली पुलिस ज्वाइन की थी. 2014 में विभागीय एग्जाम में पास होकर नीतू बिष्ट सब इंस्पेक्टर बनी. नीतू बिष्ट की अधिकतर पोस्टिंग साउथ डिस्ट्रिक्ट और एयरपोर्ट के थानों में रही. सब इंस्पेक्टर रहते हुए नीतू ने एक बार आईजीआई एयरपोर्ट के एक SHO को भी हनी ट्रैप में फंसाया था.नीतू शादीशुदा पुलिस अधिकारी के साथ लिव-इन- रिलेशनशिप में रहती हैं. महिंद्रा थार गाड़ी से चलने वाली नीतू बिष्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हालांकि उसके फॉलोवर्स बहुत ज्यादा नहीं हैं.
Input- Hemang Barua
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!