Delhi News: दिल्ली के शालीमार बाग से एक मामला सामने आयया है, जहां रविवार तो एक हादसा हो गया. यहां तक की इस हादसे में एक युवक की जान तक चील गई. नगर निगम द्वारा चलाई जा रही स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान एक युवक की डुबने से मौत हो गई. मृत की पहचान न सराय पिपल थला निवासी अंकित के रूप में हुई है
पुलिस कर रही जांच
बता दें कि अंकित अपने दोस्तों के छुट्टी के जिन स्विमिंग पूल में नहाने गया था. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि पुल उस वक्त लोगों के लिए खुला था या नहीं. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि युवक और उसके साथी वहां किस प्रकार एंट्री लिए. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. शालीमार बाग थाना पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है और स्विमिंग पूल की निगरानी से जुड़ी व्यवस्थाओं की भी पड़ताल की जा रही है.
खबर अपडेट की जाएगी
Input- Neeraj Sharma