Delhi Government: दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब एक बार फिर से दिल्ली से छह राज्यों के 17 शहरों तक डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) की अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू की जाएगी. यह सेवा करीब दो दशक बाद दोबारा शुरू की जा रही है और खास बात ये है कि इस बार बसें पूरी तरह इलेक्ट्रिक और वातानुकूलित (AC) होंगी.
सरकार ने पहले के रिकॉर्ड के आधार पर रूट तय किए हैं. डीटीसी बोर्ड ने इन रूट्स को मंजूरी भी दे दी है. पहले जब यह सेवा चलती थी, तब किन रूटों पर सबसे ज्यादा यात्रियों की संख्या थी, इसी के आधार पर अब फिर से रूट तय किए गए हैं.
किन शहरों के लिए चलेगी बस सेवा
यह सेवा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के शहरों के लिए शुरू की जाएगी.
सिर्फ ई-बसें चलेंगी
अधिकारियों के मुताबिक इस सेवा के लिए डीटीसी की ओर से नई 12 मीटर लंबी ई-बसें खरीदी जाएंगी. ये बसें पूरी तरह इलेक्ट्रिक और AC होंगी. इसके साथ ही संबंधित राज्यों को भी सूचना दी जा चुकी है ताकि वहां भी तैयारियां की जा सकें.
कब और क्यों बंद हुई थी सेवा
साल 2004 तक डीटीसी की अंतरराज्यीय बसें बड़े पैमाने पर चलती थीं. लेकिन जब डीटीसी की बसों को डीजल से सीएनजी में बदला गया, तो धीरे-धीरे यह सेवा बंद होती गई. 2010 में जब पूरी तरह सीएनजी व्यवस्था लागू हो गई, तो यह सेवा बंद हो गई क्योंकि अन्य राज्यों में सीएनजी की सुविधा नहीं थी. अब फिर से सरकार ने इस सेवा को शुरू करने की तैयारी कर ली है और जल्द ही यात्रियों को दिल्ली से बाहर जाने के लिए आरामदायक और प्रदूषण मुक्त सफर का विकल्प मिलेगा.
(नोट : यात्री संख्या मासिक आधार पर 1998 के आंकड़ों के अनुसार)
ये भी पढ़िए- RTI एक्टिविस्ट और एक यूट्यूबर गिरफ्तार, ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलने का आरोप