Earthquake News: गुजरात के गिर सोमनाथ में रविवार की देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई है. भूकंप का समय रात नौ बजकर 15 मिनट था और इसकी गहराई 5 किलोमीटर दर्ज की गई.
EQ of M: 3.4, On: 08/06/2025 21:15:25 IST, Lat: 21.23 N, Long: 70.62 E, Depth: 5 Km, Location: Gir Somnath, Gujarat.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/OdQzeKBQHD— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) June 8, 2025
दिल्ली में बीती रात महसूस किए गए थे झटके
वहीं आपको बता दें कि दिल्ली में भी शनिवार-रविवार की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक करीब देर रात 1 बजकर 23 मिनट पर धरती हिली थी और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.3 मापी गई थी. वहीं भूकंप का केंद्र 5 किलोमीटर गहराई में पूर्व दिल्ली रहा था. भूकंपकी तीव्रता काफी कम थी, जिससे किसी भी प्रकार के कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई. दिल्ली में जिस समय भूकंप आया था, उस दौरान अधिकांश लोग सो रहे थे. इसलिए किसी भी प्रकार की कोई अफरातफरी की स्थिति नहीं बनी.
ये भी पढ़ें: राजधानी होगी जाममुक्त! इस महीने शुरू हो जाएगी दिल्ली की तीसरी रिंग रोड परियोजना
इससे पहले फरवरी 2025 में दिल्ली में आया था भूकंप
दिल्ली-NCR में 2025 में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हाल ही में, 17 फरवरी को दिल्ली में भूकंप आया था. इस भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र के पास था. यह भूकंप जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई पर आया था. भूकंप के झटके सुबह 5:36 बजे आए और 6-7 सेकंड तक महसूस किए गए. यह समय कुछ लोगों के लिए चिंताजनक था, लेकिन अधिकतर लोग शांत रहे. दिल्ली के अलावा, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस हुए. हालांकि, इस भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था.