Delhi News: दिल्ली देहात के लोगों की बरसों पुरानी मांग अब पूरी होती दिख रही है. राजधानी के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए बनाए गए मास्टर प्लान MPD-2041 और GDA पॉलिसी को लागू करवाने की दिशा में अब तेजी से प्रयास शुरू हो गए हैं. दिल्ली देहात विकास मंच और धरना दे रहे ग्रामीणों की टीम के कुछ प्रतिनिधियों ने हाल ही में सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की.
इस अहम बैठक में सांसद कमलजीत सहरावत और वरिष्ठ नेता योगेंद्र चंदोलिया भी मौजूद रहे. बैठक में ग्रामीण विकास से जुड़े तमाम मुद्दों पर गंभीर और सकारात्मक चर्चा की गई. खासकर MPD-2041 लैंड पूलिंग पॉलिसी, GDA योजना, सर्कल रेट, म्यूटेशन जैसी जमीनी समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग उठाई गई. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मास्टर प्लान DDA-2041 पर लगातार बैठकों का दौर जारी है और अगले डेढ़ से दो महीनों में इसका कोई ठोस समाधान सामने आ सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और ग्रामीणों की भावनाओं को पूरी तरह समझती है.
इस मौके पर दिल्ली देहात एकता विकास मंच ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें मास्टर प्लान को जल्द से जल्द लागू करने और देरी से हो रहे विकास कार्यों को तेज करने की अपील की गई. ज्ञापन में लिखा गया कि दिल्ली देहात के लोग सालों से इंतजार कर रहे हैं कि उनकी जमीनों का सही उपयोग हो और उन्हें उनका हक मिले. ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि अब जब मुख्यमंत्री ने खुद भरोसा दिलाया है, तो जल्द ही देहात में विकास की रफ्तार दिखाई देगी. अब दिल्ली का देहात भी स्मार्ट प्लानिंग और मजबूत बुनियादी ढांचे के साथ राजधानी की तरक्की में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा.
इनपुट- नसीम अहमद
ये भी पढ़िए- हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 31 IAS और 5 HCS अधिकारियों के तबादले