Delhi News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और टेस्ला के CEO एलन मस्क के पिता एरोल मस्क गुरुवार को दिल्ली के इस्कॉन टेंपल पहुंचे. यहां उन्होंने कृष्ण राधा के दर्शन किए और विश्व पर्यावरण दिवस पर इस्कॉन टेंपल में तुलसी का पौधा लगाया. वहीं उन्होंने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि मैं भारत की राजधानी दिल्ली में पहुंचा हूं. उन्होंने आगे कहा कि यहां के इस्कॉन टेंपल में विश्व का सबसे बड़ा गीता की किताब देखने का मौका मिला. हालांकि मैं भारत में बिजनेस के लिए आया हूं.
#WATCH | Delhi: Father of Tesla CEO Elon Musk and Servotec's Errol Musk offered prayers at the ISKCON Temple, East of Kailash. pic.twitter.com/i3qPQovAVH
— ANI (@ANI) June 5, 2025
मंदिर में की पूजा
एरोल मस्क मंदिर में पुजारियों के साथ धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हुए. मंदिर के अंदर "हरे राम, हरे कृष्ण" महामंत्र की गूंज के बीच वे पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करते दिखाई दिए. उनका यह अंदाज मंदिर में मौजूद लोगों को भी काफी अच्छा लगा. मंदिर दर्शन के बाद एरोल मस्क ने भारत यात्रा को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, यह एक अद्भुत अनुभव है. भारत वाकई में शानदार है. यहां के लोग, उनकी ऊर्जा और उत्साह बहुत खास है.
ये भी पढ़ें- वीर सावरकर, शिवाजी महाराज और अहिल्याबाई की तस्वीर क्षतिग्रस्त, ABVP ने किया प्रदर्शन
एरोल मस्क ने कही ये बात
एरोल मस्क ने पर्यावरण और तकनीक को लेकर भी अपने विचार सामने रखे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से बढ़ेंगे और अगले कुछ साल में सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 10 गुना तक बढ़ सकती है. दुनिया की कई कंपनियां इसमें हिस्सा ले रही हैं. बता दें कि एरोल मस्क इस समय एक सप्ताह की भारत यात्रा पर हैं. अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के बाद अब दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में उनका दर्शन करना बताता है कि वे भारतीय संस्कृति और अध्यात्म से गहरे प्रभावित हैं.
Input- HARI Kishor SAH
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!