trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02846352
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में पुलिस और ईरानी गैंग की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में बीती रात एक बड़ी घटना हुई, जब दिल्ली पुलिस की एसटीएफ ने कुख्यात ईरानी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब हजरत निजामुद्दीन पुलिस को इन बदमाशों की मूवमेंट की पक्की जानकारी मिली.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में पुलिस और ईरानी गैंग की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
Deepak Yadav|Updated: Jul 19, 2025, 11:40 AM IST
Share

Delhi News: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में बीती रात एक बड़ी घटना हुई, जब दिल्ली पुलिस की एसटीएफ ने कुख्यात ईरानी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब हजरत निजामुद्दीन पुलिस को इन बदमाशों की मूवमेंट की पक्की जानकारी मिली. पुलिस ने बिना वक्त गंवाए ऑपरेशन को अंजाम दिया और दोनों बदमाशों को घेर लिया.

गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान मुर्तजा अली और सिराज अली के रूप में हुई है. दोनों बाइक पर सवार थे और दिल्ली की सड़कों पर अपनी अगली वारदात की योजना बना रहे थे पुलिस ने उनके मंसूबों को विफल कर दिया, जिससे एक बड़ा अपराध टल गया. जब पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगीं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें: बारिश का लेकर IMD का नया अपडेट आया सामने, आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश?

घायल हालत में मुर्तजा अली और सिराज अली को तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि, उनके क्रिमिनल रिकॉर्ड को देखकर कोई भी दंग रह जाएगा. मुर्तजा अली अपराध की दुनिया का पुराना खिलाड़ी है, जिसके नाम 45 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें 4 डकैती, 37 लूट और 4 स्नैचिंग के मामले शामिल हैं. वहीं, सिराज अली के खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक केस दर्ज है. यह दोनों बदमाश ईरानी गैंग से जुड़े हुए हैं, जो दिल्ली में लूटपाट और स्नैचिंग की वारदातों के लिए कुख्यात है.

ईरानी गैंग सुनियोजित तरीके से अपराध को अंजाम देता है और पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ है. इस मुठभेड़ ने गैंग के दुस्साहस को करारा जवाब दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Read More
{}{}